20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की गाड़ी से धक्का लगने से युवक की मौत, जाम

- पोस्टमार्टम के बाद घोघा पहुंचे परिजनों ने बीच सड़क पर शव रख दिया, पहुंची पांच थानों की पुलिस

– घटना में कार पर सवार घोघा व रसलपुर थानाध्यक्ष के भी चोटिल होने की मिली जानकारी – उचित मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, साढ़े चार से साढ़े 8 बजे तक एनएच 80 पर बाधित रहा परिचालन घोघा थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर मां काली धर्मकांटा और पक्कीसराय मिडिल स्कूल के बीच शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक मजदूर युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद युवक को घायल समझ तुरंत उसे मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया. पहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक पक्कीसराय के ही रहने वाले बालेश्वर तांती का बेटा अमित कुमार (22) है. स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों के अनुसार छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार कर लौट रही पुलिस की स्कॉर्पियो के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मजदूर युवक को धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि स्कॉर्पियो कार के सामने के दोनों एयर बैग तक खुल गये. यह भी बताया जा रहा है कि घटना में स्कॉर्पियो सवार घोघा व रसलपुर थानाध्यक्ष भी आंशिक रूप से चोटिल हो गये. दोपहर करीब दो बजे परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे लेकर वापस अपने घर पहुंचे. जहां से करीब 4 बजे परिजन शव लेकर पक्कीसराय एनएच 80 पर पहुंचे. बीच सड़क पर शव को रखकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. शाम करीब साढ़े चार बजे जाम करने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया गया. इसके बाद रात करीब साढ़े 8 बजे परिजनों ने जाम खत्म किया. चार घंटे तक एनएच 80 के जाम रहने की वजह से सड़क के दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह घोघा पहुंचे. जहां उन्होंने थाना में कैंप किया. इधर मौके पर घोघा, रसलपुर, सन्हौला, सबौर और अमडंडा पुलिस सहित सीआइएटी जवानों ने मोर्चा संभाला. मामले में कहलगांव एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों के दिये गये बयान के आधार पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. उचित प्रावधानों के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जायेगा. ईंट भट्ठे पर काम के लिए निकला था अमित मृतक अमित कुमार के परिजनों ने बताया कि हर रोज अमित अपना घर चलाने के लिए ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए जाता है. शुक्रवार सुबह भी वह ईंट भट्ठा जाने के लिए निकला था. जहां पुलिस की स्कॉर्पियाे कार के चालक की लापरवाही से अमित कुमार सड़क हादसे का शिकार हो गया. युवक की मौत के बाद पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि हुलो मंडल और ब्रजेश मंडल ने सकारात्मक सहयोग का आश्वसान दिया. इसके बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें