नाला उड़ाही का कार्य को लेकर निगम में तालमेल की कमी
नाला उड़ाही कार्य को लेकर निगम में तालमेल की घोर कमी देखी जा रही है. अलग-अलग विभाग अलग-अलग दावा कर रहा है.
-एक बोला 8-10 वार्डों में काम शुरू होना बाकी, दूसरे ने कहा, तीव्र गति से हो रहा है 20 प्रतिशत बचा काम-25 मई तक उड़ाही का कार्य पूरा कर लेने का तय किया गया था लक्ष्य
वरीय संवाददाता, भागलपुरनाला उड़ाही कार्य को लेकर निगम में तालमेल की घोर कमी देखी जा रही है. अलग-अलग विभाग अलग-अलग दावा कर रहा है. निगम क्षेत्र में अभी भी आठ-10 वार्डाें में नाला उड़ाही का कार्य शुरू नहीं हाे सका है. सात से दस दिन के अंदर उन वार्डाें में कार्य पूरा करने का दावा स्वास्थ्य शाखा ने किया है. साथ ही यह भी कहा है कि जिन वार्डों में नाले की उड़ाही हो गयी है, वहां इस कार्य को दोहराया जायेगा. जबकि, निगम प्रशासन ने दावा किया है 80 प्रतिशत नालाें की उड़ाही का कार्य पूरा हाे चुका है.20 प्रतिशत वार्डों में कार्य तीव्र गति से करायी जा रही है.
शहर के सभी 51 वार्डाें में नाला उड़ाही का कार्य 25 मई तक पूरा करना था. नगर निगम प्रशासन ने भी दावा किया था कि तय समय पर यह कार्य हाे जाएगा. लेकिन, कार्य की प्रगति धीमी रहने और मॉनीटरिंग के अभाव में यह मुमकिन नहीं हो सका. इधर, स्थायी समिति सदस्य वार्ड 21 के पार्षद के अनुसार वार्ड में अभी तक नाला उड़ाही का कार्य शुरू नहीं हुआ है. यहां आरके लेन हथिया नाला, शंकर टाॅकिज घाट किनारे स्लम एरिया, दिगंबर सरकार लेन, बूढ़ानाथ चाैक से शंकर टाॅकिज चाैक और खलीफाबाग चाैक से बूढ़ानाथ चाैक तक का नाला उड़ाही हाेना है. अगर इतने जगहाें पर पूरी ईमानदारी से काम हुआ ताे उड़ाही कराने में 12 दिन का समय लगेगा. वार्ड 51 में जबतक गाेरधई नदी के मुहाने काे क्लियर नहीं किया जायेगा, तबतक नाला उड़ाही कराने का रिजल्ट नहीं दिखेगा. स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि सात से आठ वार्ड में नाला उड़ाही का कार्य बाकी है. सात से दस दिन के अंदर उन वार्डाें में भी कार्य पूरा हाे जाएगा. साथ ही कुछ ऐसे वार्ड हैं जहां दाेबारा उड़ाही का कार्य कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
