Bhagalpur News : फॉगिंग करने के निकली निगम की टीम की निगरानी का अभाव
मौसम में बदलाव के साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को भी फॉगिंग करने के लिए निगम की टीम निकली, लेकिन इसकी निगरानी ठीक से नहीं हो सकी.
मौसम में बदलाव के साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को भी फॉगिंग करने के लिए निगम की टीम निकली, लेकिन इसकी निगरानी ठीक से नहीं हो सकी. यही वजह है कि हर वार्ड में फाॅगिंग टीम जब गयी है, ताे 30 से 40 मिनट के अंदर ही मशीन से धुआं देना बंद कर दिया. जबकि इसे एक घंटा तक चालू रखना है. दरअसल, पेट्राेल व डीजल की कम मात्रा रहने से यह स्थिति बनी. हालांकि निगम प्रशासन की ओर से छोटी फॉगिंग मशीन में प्रति वार्ड 10 लीटर डीजल, चार लीटर पेट्रोल व अनुपातिक मात्रा में कीटनाशक दिया जा रहा है लेकिन, यह बीच में कहां कम हाे रहा, इसका लेखा जाेखा निगम के पास नहीं है. दूसरी ओर निगम का दावा है कि इसके लिए सभी वार्डों को चार ग्रुप में बांटकर रोस्टर तैयार किए गए हैं. प्रत्येक दिन 15 अप्रैल तक फॉगिंग हाेगी. इसमें सभी वार्डों की गलियों एवं मुख्य सड़कों में निर्धारित तिथियों को बाइक से एवं बड़ी मशीन वैन से जायेगी. नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि संबंधित जोनल प्रभारी एवं संबंधित एजेंसी वार्ड संख्या 14 से 32 एवं 33 से 51 में संबंधित एजेंसियां इसे सुनिश्चित करेंगी. इधर, दोनों सफाई एजेंसियों की ओर से अपने स्तर से कर्मी को प्रतिनियुक्त कर एक पालियों में प्रतिदिन फॉगिंग एवं एंटी लार्वा स्प्रे कराने की अबतक पहल नहीं की जा सकी है.