23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में नौकरानी की जरूरत हुई तो बैंक मैनेजर ने पति की करवा दी दूसरी शादी, बिहार से गयी दुल्हन रह गयी दंग..

दिल्ली में एक महिला बैंक मैनेजर को नौकरानी की जरूरत हुई तो अपने पति की ही उसने शादी करवा दी.

बिहार के भागलपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पुलिस के पास शिकायत लेकर एक महिला पहुंची जिसने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत उससे एक व्यक्ति ने शादी कर ली. वो तमाम साजिशों से अंजान थी. उसे बाद में पता चला कि उसका पति पहले से विवाहित है और उसकी पहली पत्नी को एक नौकरानी की जरूरत थी इसलिए उसने अपने पति की ही दूसरी शादी करा दी. पीड़िता भागकर अपने मायके आ गयी और अब कानून की शरण में आकर न्याय की गुहार कर रही है.

पीड़िता ने पुलिस के सामने लगायी गुहार

भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव की रहने वाली एक नवविवाहिता अपने परिजनों के साथ मंगलवार को महिला थाना पहुंची. उसने जब पुलिस को आपबीती सुनायी तो पुलिस पदाधिकारी भी चौंक गये. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी विगत 2 मई को मुंगेर स्थित खड़गपुर के रहने वाले 50 वर्षीय हीरालाल दास से हुई थी. इसके बाद वह उसे लेकर दिल्ली चला गया. वहां जाने पर पता चला कि हीरालाल की पहले भी शादी हुई है.

बैंक मैनेजर है पहली पत्नी..नौकरानी की थी जरूरत

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में उसने पाया कि उसके पति की पहली पत्नी उसके साथ ही रह रही है. बताया कि वह महिला दिल्ली में बैंक में बतौर मैनेजर नौकरी करती है. पत्नी को घर का काम काज कराने के लिए नौकरानी की जरूरत थी. इसलिए उसने पति को दूसरी शादी करने के लिए भेज दिया. अब युवती और उसके परिवार के लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. पीड़ित ने शादी की कुछ तस्वीरें भी पुलिस को सौंपी है.

ALSO READ: Kolkata: तारातला में बिहार के रहनेवाले दो लोगों की मौत, झाड़ियों की सफाई के दौरान लगा करंट

दिल्ली पहुंची तो हकीकत जानकर रह गयी दंग

पीड़िता ने बताया कि उसकी उम्र 18 साल है और उसके पति हीरालाल दास की उम्र 50 वर्ष. हीरालाल बिना किसी उंची मांग के ही शादी को राजी हो गया था. इसको लेकर परिजन भी शादी को तैयार हो गये. हीरालाल ने शादी के बाद उसे दिल्ली में साथ रखने की बात कही थी. पर शादी के बाद जब वह दिल्ली पहुंची तो हीरालाल के घर में पहले से मौजूद एक महिला को देख वह आश्चर्यचकित हो गयी.

पीड़िता भागकर आयी मायके

पीड़िता ने बताया कि नयी शादी होने की वजह से उसने उस समय कोई सवाल-जवाब नहीं किया. पर धीरे धीरे पूरा मामला समझ में आया. हीरालाल ने खुद ही बताया कि यह उसकी पहली पत्नी है. इस बात पर दो-तीन दिन तक विवाद चला. इसके बाद वह वहां से भागकर अपने मायके आ गयी. जहां परिजनों के साथ महिला थाना पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें