कटिहार बीएमपी-7 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही भागलपुर महिला पुलिस बल की एक सिपाही की गुरुवार को संदेहास्मद स्थिति में इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य सिपाही की स्थिति बिगड़ गयी. जिसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना पर मृतिका की बहन व बहनोई भी सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन कुछ देर बहन अपने मृत बहन के शव को छोड़ सदर अस्पताल से निकल गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले के वैजू वीघा थाना खीजर सराय निवासी सुषमा कुमारी 23 वर्ष का चयन भागलपुर महिला जिला पुलिस बल में हुई थी. चयन उपरांत उसे प्रशिक्षण को लेकर कटिहार बीएमपी-7 में भेजा गया था. वह कटिहार बीएमपी में बीते नौ महिनों से प्रशिक्षण ले रही थी. गुरुवार की सुबह तकरीबन छह बजे सभी प्रशिक्षु सिपाही अपने-अपने बैरक से तैयार होकर बीएमपी मैदान की ओर प्रशिक्षण लेने जा रही थी. इस दौरान सुषमा भी तैयार हो गयी थी ओर बीएमपी मैदान की ओर जा रही थी.
मैदान की ओर जाने के क्रम में सुषमा की तबियत बिगड़ी और वह अचेत होकर गिड़ पड़ी. उसे गिरते देख प्रशिक्षण कर्मी सहित बीएमपी अधिकारी व जवान उसके पास गये. उसे बीमार देख एंबुलेंस बुलाकर कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
Also Read: Bihar: एनकाउंटर में मारे गये नक्सली मतलु तुरी की हैरान करने वाली हकीकत, अफीम व लैंडमाइन से जुड़ा सच जानें
प्रशिक्षु सिपाही की मौत की सूचना को लेकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा बीएमपी सिपाही के फर्द बयान दर्ज कर शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सुषमा की मौत को लेकर कई सवाल उठ खड़े हो गये है. बीएमपी अधिकारी सहित अन्य जवानों की माने तो सुषमा की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. लेकिन तीन अन्य सिपाही जवान कोमल कुमारी, स्वीटी कुमारी, भारती कुमारी को किन कारणों से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. दूसरी बात है कि जब मृतक की बहन व बहनोई सदर अस्पताल पहुंचे तो वह कुछ मिनटों में ही क्यों निकल गयी सदर अस्पताल से. आखिर इन सबके पीछे क्या वजह रही होगी. कई ऐसे सवाल है जिस जवाब जांच के बाद ही पता चलेगा.
सुषमा नौ माह से कटिहार बीएमपी-7 में प्रशिक्षण ले रही थी. प्रशिक्षु सिपाही कर्मियों का परीक्षा चल रही थी. इस माह के अंतिम में परीक्षा परिणाम के बाद उनलोगों का पार्सिंग आउट होता और सुषमा डयूटी ज्वाइन करती. लेकिन उपर वाले को कुछ और ही मंजूर था. सुषमा का मायका थाना एकंगर सराय तथा उसका ससुराल गया जिले के वैजू वीघा थाना खीजर सराय में है. उसे पांच वर्ष का पुत्र भी है. सुषमा का चयन बिहार महिला पुलिस बल भागलपुर में हुई थी. चयन के बाद उसे प्रशिक्षण के लिए कटिहार बीएमपी-7 में भेजा गया था. जहां उसकी संदेहास्मद स्थिति में मौत हो गयी.
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सिपाही बलों की परीक्षा को लेकर हम जमुई में थे. सूचना मिलते ही वह कटिहार पहुंचे. सुषमा प्रशिक्षण को मैदान जा रही थी. उसी क्रम में उसकी तबियत बिगड़ गयी. उसकी स्थिति को देख कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी है. वहीं सुषमा की मौत से आहत होने के कारण प्रशिक्षु सिपाहियों की स्थिति बिगड़ गयी. जिसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतक प्रशिक्षु सिपाही के पति सहित उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दिलनवाज अहमद , बीएमपी-7 के समादेष्टा
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Thakur Shaktilochan