9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय : तालाब में कपड़ा धोने के दौरान मां-बेटा बहे, बेटे की डूबने से मौत

लखीसराय जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोसघानी पंचायत के लोसघानी तालाब में रविवार को कपड़ा धोने के दौरान 14 वर्षीय लड़के की डूबने से मौत हो गयी. बेटे की मौत की सूचना के बाद मां की तबीयत भी खराब है. मां का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है.

रवि राज, पीरीबाजार. लखीसराय जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोसघानी पंचायत के लोसघानी तालाब में रविवार को कपड़ा धोने के दौरान 14 वर्षीय लड़के की डूबने से मौत हो गयी. बेटे की मौत की सूचना के बाद मां की तबीयत भी खराब है. मां का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बेटे के शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिवार में शोक और मातम है.

बेटी के चिल्लाने पर पहुंचे लोग 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोसघानी पंचायत के निवासी सुजीत साव की 40 वर्षीय पत्नी भनीता देवी अपने 14 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के साथ तालाब में कपड़ा धो रही थी. कपड़ा धोकर स्नान करने लिए अमर पानी में उतरा ही था कि वह गहरे पानी में समाते चला गया. अपने बेटे को डूबते देख उसकी मां अपने पुत्र को बचाने की कोशिश की तथा इसी क्रम में मां भी डूबने लगी. उसी दौरान उसकी बेटी भी आ गयी तथा मां को डूबते देख चिल्लाने लगी. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए मां को तो बचा लिया गया. वहीं जब तक पुत्र को तालाब से बाहर निकालते तब तक पुत्र की मौत हो चुकी थी.

मां का चल रहा ईलाज

लोग आनन-फानन में दोनों को पहले ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये जहां चिकित्सक ने बेटे को मृत बता दिया. वहीं मां की स्थिति को खराब देखते हुए उसे पीरीबाजार में ही निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सक के अनुसार मां की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कपड़ा धोने के दौरान मां बेटे के तालाब में डूबने की सूचना है. जिसमें बेटे की मौत हो गयी तथा मां की तबीयत भी खराब है. जिसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बेटे के शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें