Bhagalpur news कभी दो वक्त के खाने पर थे लाले, आज विश्व में बनायी पहचान

खो खो वर्ल्ड कप में इतिहास रचने वाली मोनिका ने बताया कि मैं डिमाहा गांव में रहती हूं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 1:32 AM

खो खो वर्ल्ड कप में इतिहास रचने वाली मोनिका ने बताया कि मैं डिमाहा गांव में रहती हूं. मेरे गांव में छह माह पानी, तो छह सूखा रहता हैं. हम किसी तरह पढ़ तो सकते थे, लेकिन खेल नहीं सकती थी. पापा किसान हैं. पहले दिल्ली के शुकरपुर में पिता बिनोद साह और मां जूड़ा देवी सब्जी बेचते थे. दुकान पर कभी-कभी मैं भी बैठती थी. कोरोना में लॉकडाउन लगने के बाद पूरा परिवार गांव आ गया. घर की माली हालत काफी खराब थी. कभी दो वक्त का खाना भी ठीक से नहीं मिलता था. अब तो स्थिति काफी ठीक हैं. मम्मी खेल में काफी सपोर्ट करती थी. वर्ग छह में खो खो नेशनल खेली थी. मुझे उजले रंग का टी शर्ट मिला था. उस टी शर्ट को एक वर्ष तक रोज पहनती थी. टी शर्ट घुटनों तक आता था. वह टी शर्ट मेरे पास आज भी है.वहीं बिहार खो खो संघ के महासचिव नीरज कुमार ने बताया कि मोनिका का वर्ल्ड कप के लिए चयन होने पर बिहार के साथ भागलपुर के खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार हुआ था. कोच मानस कुमार यादव ने कहा कि मोनिका वर्ल्ड कप में भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन की है. इंडिया की टीम ने वर्ल्ड कप जीत लिया है.

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजन

राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 13 से 19 जनवरी तक आयोजित खो खो वर्ल्ड कप 2025 में मोनिका का चयन भारतीय महिला टीम में हुआ था. मोनिका विगत तीन वर्षों से भागलपुर सीनियर टीम की कप्तानी कर रही थी. इससे पहले वह बिहार महिला टीम का नेतृत्व कर चुकी हैं. वर्ष 2024 में भारत-नेपाल खो खो टेस्ट सीरीज भी भारत की ओर से खेल चुकी हैं.

भारतीय टीम ने नेपाल के छह बैच को आउट किया

भारत और नेपाल टीम के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले के स्कोर कार्ड पर एक नजर डालें, तो शुरुआत से ही टीम इंडिया के अटैकरों ने नेपाल के डिफेंडरों के सामने धमाकेदार प्रदर्शन किया. नेपाल टीम की कप्तान ने टॉस जीत कर पहले डिफेंड करने का फैसला लिया, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. पहले टर्न में भारत के खिलाड़ियों ने नेपाल के डिफेंडरों को पैर जमाने का मौका नहीं दिया और 34 अंक प्राप्त कर लिया. नेपाल के अटैकर एक भी ड्रीम रन से प्वाइंट्स हासिल नहीं की. भारतीय टीम ने नेपाल के छह बैच को आउट किया.

मिडिल फेज में देखने को मिला रोमांच

दूसरे टर्न में डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया के डिफेंडरों ने नेपाल के अटैकरों को जम कर दौड़ाया और शानदार डिफेंड करते हुए एक अंक हासिल किया. भारत ने भी दूसरे टर्न में डिफेंड से ड्रीम रन के जरिए एक अंक हासिल किया. नेपाल के अटैकरों ने 22 अंक हासिल किया. तीसरे टर्न में अटैक करते हुए प्रियंका की टीम ने 38 अंक बटोरकर नेपाल को पूरी तरह मैच से बाहर कर दिया.

नेपाल को भारत ने नहीं दिया वापसी का मौका

चौथा टर्न में भारतीय टीम ने नेपाल के अटैकरों को ज्यादा हावी नहीं होने दिया और डिफेंड करते हुए जबरदस्त खेल दिखाया. इस टर्न में भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी तरह से नेपाल की टीम को मैच से बाहर कर दिया. अंत में यह मुकाबला 78-40 के स्कोर पर खत्म हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version