लालू प्रसाद यादव का 77 वां जन्मदिन काटकर मनाया गया
मंगलवार को होटल भावना राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 77 वां जन्मदिन काटकर मनाया गया.
व्यक्ति नहीं विचार है लालू प्रसाद यादव – डॉ चक्रपाणि हिमांशु
वरीय संवाददाता, भागलपुरमंगलवार को होटल भावना राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 77 वां जन्मदिन काटकर मनाया गया. बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु की अध्यक्षता में जन्म दिन मनाया गया और उनके सेहत व लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी गयी. डॉ चक्रपाणि ने कहा कि लालू प्रसाद यादव व्यक्ति नहीं विचार है. व्यक्ति को कैद किया जा सकता है. लालू प्रसाद यादव जेल जाना पसंद किये लेकिन कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों के सामने झुकना पसंद नहीं किया. अपने राजनीतिक कार्यकाल में गरीबों के प्रति सभी कार्य योजना बनाते थे. आजादी के बाद समाज के अंतिम व्यक्ति जो सत्ता से अलग थे उसे सांसद, राज्यसभा, विधान पार्षद ,एवं मंत्री बनाने का काम किये. बिहार एवं झारखंड के समस्त विश्वविद्यालय को महापुरुषों के नाम पर किया. जन्मदिन के अवसर पर उनके विचारों को गांव-गांव पहुंचने की बात कही. इस अवसर पर सरवर इमाम ,गौतम बैनर्जी, विश्वजीत कुशवाहा ,सौरभ कुमार, पंकज कुमार पंकज ,गुंजन कुमार उमर ताज, सुशील कुमार, सुदर्शन कुमार, गोलू कुमार एवं ब्रजेश कुमार आदि शामिल थे.भोलानाथ आरओबी के निर्माण कार्य से क्षेत्रीय लोगों की दूर नहीं हो रही समस्या
भोलानाथ आरओबी के निर्माण कार्य से क्षेत्रीय लोगों की समस्या दूर नहीं हो रही है. भीखनपुर की तरफ शुरू किए गये निर्माण कार्य से घरों में सीवर का पानी भरने लगा है. क्षेत्र की नालियां जाम रहने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. पेयजल की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई वाले पानी की समस्या होने लगी है. लोग अपने दर्द को क्षेत्रीय पार्षद सहित अधिकारियों तक भी पहुंचा रहे हैं लेकिन, समस्या दूर नहीं हो पा रही है. आद्री की बैठक में भी लोगों ने अपनी समस्या पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के सामने रखी थी. शीतलास्थान चौक से भीखनपुर गुमटी-3 तक 89 करोड़ से 1392 मीटर लंबा आरओबी बनाया जा रहा है. भोलानाथ रेल पुल से त्रिमूर्ति चौक के बीच में पिलर की पाइलिंग करायी जा रही है. पाइलिंग के बाद निकलने वाली मिट्टी अब नालियों में जमा होने लगी है. जिससे नाली जाम होकर सड़कों पर बह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है