सदर अनुमंडल पदाधिकारी और सिटी डीएसपी की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गयी. इस दौरान भूमि विवाद के निबटारों को लेकर आयोजित होने वाले शनिवारीय बैठक, अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई, मद्य निषेध अधिनियम के तहत मिली सफलता, वारंट, कुर्की आदि की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान थानाध्यक्षों और पुलिस सर्किल इंस्पेक्टरों के साथ खनन पदाधिकारी, मद्य निषेध प्रभारी भी उपस्थित थे. रिफ्यूजी कॉलोनी में मारपीट मामले में काउंटर केस दर्ज बरारी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी में विगत 21 नवंबर को दो परिवार के लोगों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दिये गये आवेदन के आधार पर काउंटर केस दर्ज कर लिया है. मामले में एक पक्ष की ओर से विक्रम सिंह की पत्नी अनीता देवी ने केस दर्ज कराया है. तो दूसरे पक्ष की ओर से विश्वनाथ राजवंशी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही. भागलपुर के चार एएसआइ को मिली प्रोन्नति, बने सब इंस्पेक्टर भागलपुर.. विगत दिनों पुलिस मुख्यालय में हुई पुलिस पदाधिकारियों के प्रोन्नति को लेकर बैठक में सब इंस्पेक्टर की प्रोन्नति के बाद अब एएसआइ रैंक के पदाधिकारियों के प्रोन्नति की सूची जारी की गयी. जारी की गयी सूची में भागलपुर पुलिस जिला में पदस्थापित चार एएसआइ रैंक के पदाधिकारियों को सब इंस्पेक्टर (दारोगा) के पद पर प्रोन्नत किया गया है. प्रोन्नत होने वाले पदाधिकारियों में राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह और इंद्रजीत सिंह शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है