21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, कई जख्मी

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग विवादित जमीन पर दो पक्षों में हिंसक झड़प व जम कर लाठी चली. डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

सन्हौला. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग बाथनी मोड़ के पास विवादित जमीन पर दो पक्षों में हिंसक झड़प व जम कर लाठी चली. डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी होने की सूचना है. जख्मी शबनम कुमारी (33) पिता स्व दिनेश चौधरी गांव काजीहा थाना नाथनगर, उमाकांत चौधरी( 40), रिशु राज (11) सहित रमासी गांव की रीना देवी (30), चूल्हाय तांती (55), पांचू तांती (80), राकेश कुमार (24) सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. सभी जख्मी का सन्हौला अस्पताल में इलाज चल रहा है. शबनम कुमारी की हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. आक्रोशित दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग सड़क पर उतर गये और रामासी-बथानी मोड़ एसएच-84 पर बांस, लकड़ी, टायर रख महिला, पुरुष, बूढ़े व बच्चे लाठी लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे और मुख्य मार्ग पर प्लॉटर व पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ अपनी भड़ास निकली. प्लॉटर से पुलिस प्रशासन के मोटी रकम लेकर शांत रहने सहित कई आरोप लगाये. एक घंटे तक मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ जाम लगा रहा. सूचना पर सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अमडंडा थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. सूचना पर सन्हौला सीओ रजनीश चंद्र राय, फाजीलपुर सकरामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय मंडल जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करा इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया. कुछ दिन पूर्व भी विवादित जमीन पर हुई थी तोड़-फोड़ उक्त जमीन वर्षो से विवादित व परती था. पिछले कुछ महीनों से उसी जमीन पर प्लॉटिंग का कार्य चल रहा था. खंभा, खूंटी व पिलर का कार्य हो चुका था. जमीन पर मकान निर्माण का कार्य चल रहा था. रामासी गांव के दर्जनों महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े उक्त जमीन को अपना बता धावा बोल दिया और जमीन पर रखे सामान टंकी, ईट, पिलर को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था, उसी से दोनों पक्षों में तनाव थी. मामला जनता दरबार में गया, वहां निर्णय नहीं हुआ. अंततः उक्त जमीन का शुक्रवार को अंचल ने सरकारी अमीन नापी करने लगा, तो दूसरे पक्ष के लोगोंं ने धावा बोल दिया. अभी भी दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें