इमरान ख्वाजा हत्याकांड : रिमांड पर लिये गये मुर्गा ने कहा, जमीन को लेकर हुई थी हत्या, जांच जारी

इमरान ख्वाजा हत्याकांड में जमीन विवाद का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:11 PM

हबीबपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली स्थित गढ़ैया में विगत 16 अप्रैल को कपड़ा व्यवसायी इमरान ख्वाजा का गला रेता हुआ शव मिला था. उक्त मामले में कोर्ट में सरेंडर करने वाले नामजद अभियुक्त कुख्यात इमरान मुर्गा को रिमांड पर लिये जाने के बाद उसने पुलिस को कई जानकारियां दी थी. जिसमें ख्वाजा के ही कई करीबियों की हत्याकांड में संलिप्तता बतायी थी. जिस पर सवार उठाते हुए मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपितों के साथ सांठ-गांठ का आरोप भी लगाया था. मामले को लेकर सिटी एसपी राज ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. परिजनों के द्वारा लगाये गये आरोपों की भी जांच की जा रही है. रिमांड पर लिये जाने के बाद इमरान मुर्गा ने नाथनगर के मधुसूदनपुर क्षेत्र स्थित एक जमीन को लेकर हत्या किये जाने की बात की जानकारी दी थी. जिसका सत्यापन किया गया है. सत्यापन के दौरान पाया गया कि इमरान ख्वाजा और उसके विपक्षी के बीच उक्त जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें मुर्गा और उसके सहयोगी इमरान ख्वाजा के दूसरे पक्ष का साथ देकर जमीन को उसे हड़पने में मदद कर रहे थे. इसके लिए दूसरे पक्ष द्वारा मुर्गा और उसके सहयोगियों को मोटी रकम भी देने की डील की थी. पर कोर्ट ने मामले में जमीन का फैसला इमरान ख्वाजा के पक्ष में सुनाया था. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने आरोपितों को पैसे देने से इंकार कर दिया था. इसी रंजिश में आरोपितों ने मिल कर इमरान ख्वाजा की हत्या की थी. सिटी एसपी ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. एसएसपी और उनके द्वारा मामले में की जा रही जांच की मॉनिटरिंग की जा रही है. सिटी एसपी ने बताया कि मुर्गा द्वारा दिये गये बयान में अगर सत्यता नहीं पायी गयी तो 15 दिनों के भीतर पुलिस उसे दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version