19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों में भूमि निष्पादन काे लेकर बैठकों का हुआ आयोजन

थानों में भूमि निष्पादन काे लेकर बैठकों का हुआ आयोजन

प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी पुलिस जिला के सभी थानों में भूमि विवाद के निष्पादन को लेकर अंचल के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान थानों में भूमि विवाद के मामलों के निपटारे को लेकर दिये गये आवेदन के आधार पर आवेदकों और उनके विपक्षियों को नोटिस भेज कर थाना बुलाया गया था. जहां दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर विवाद का निबटारा कराया गया. इस दौरान बंटवारा, रास्ता विवाद सहित कई अन्य मामलों का भी निष्पादन कराया गया. हबीबपुर में एक वारंटी गिरफ्तार हबीबपुर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसे शनिवार को गिरफ्तार कर नवगछिया कोर्ट में पेश किया गया. क्योंकि उसके खिलाफ नवगछिया में दर्ज मामले में वारंट जारी किया गया था. वारंटी अमित कुमार हबीबपुर के कोयरीटोला शिवाजीनगर का रहने वाला है. युवती के अपहरण मामले में दो संदिग्धों से हुई पूछताछ मोजाहिदपुर थाना में एक युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर शनिवार को मोजाहिदपुर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है. साथ ही मोजाहिदपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दो संदिग्ध को भी पकड़ी थी. जिसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया. बांका निवासी चालक की टेंपो उल्टा पुल के पास से चोरी बांका जिला के अमरपुर स्थित छोटी दुर्गा स्थान निवासी करमा पंडित की टेंपो शुक्रवार को उल्टा पुल के नीचे एक होटल के बाहर से चोरी हो गयी. पीड़ित ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. बताया कि वह टेंपो पर सब्जी लोड कराने के लिए मंडी पहुंचे थे. सब्जी का मोल भाव करने के बाद जब वह वापस आया तो देखा कि टेंपो गायब थी. बताया कि उक्त टेंपो उन्होंने करीब डेढ़ साल पूर्व कृष्णानंद पंडित से खरीदी थी. जिसका ट्रांसफर अब तक उनके नाम से नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें