शाहकुंड के 170 मौजा में जमीन सर्वे कार्य शुरू
मीन सर्वे को लेकर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई
प्रखंड कार्यालय के जनप्रतिनिधि भवन में जमीन सर्वे को लेकर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. अंचल बंदोबस्त पदाधिकारी विकास कुमार ने जमीन सर्वे के बाबत बताया कि रैयत को वंशावली के लिए किसी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी की आवश्यकता नहीं है. रैयत खुद वंशावली स्व घोषणा पत्र के माध्यम से जमा कर सकते हैं. बदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि जमीन सर्वे में 29 अमीन और दो कानून गो नियुक्त है. अमीन घर-घर जाकर रैयत से जमीन का दस्तावेज प्राप्त करेंगे. उन्होंने बताया कि रैयत को आनलाइन रसीद व खरीद की गयी जमीन के साथ केवाला देना है. पुश्तैनी जमीन में खतियान होना आवश्यक है. उन्होंने रैयतों से कहा कि बिचोलिये के माध्यम से कोई कागजात नहीं दे. बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि शाहकुंड के 170 मौजा में जमीन सर्वे का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सर्वे में सहयोग और जागरूक करने की अपील की. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी कुंदन कुमार बीडीओ राजीव रंजन सिंह, मुखिया विश्वनाथ महतो, पिंटू दास, उत्तम सिंह, तारिक अनवर, ममता शर्मा सहित सरपंच व वार्ड सदस्य मौजूद थे.
जमीन का कागजात करें जमा, सर्वे में छूटने पर होगी परेशानी
प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को जमीन सर्वे को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में बताया गया कि सभी जमीन का सर्वे किया जायेगा. जमीन मालिक को सर्वे कर्मी के पास जमीन के कागजात जमा करना पड़ेगा. कागजात जमा नहीं होने पर जमीन मालिक को परेशानी हो सकती है. बैठक में कुल दस बिंदुओं पर चर्चा हुई. सर्वे का लाभ सभी जमीन मालिक को सुलभ तरीका से मिलेगा. इसके लिए सभी राजस्व ग्राम में शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में कागजात जमा लिया जा रहा है. जमीन मालिक जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सर्वे कार्य करने में सफलता प्राप्त होगा. जमीन मालिक की सुविधा के लिए अंचल में कार्यालय बनाया गया है. कागजात के आधार पर जमीन को चिह्नित किया जायेगा. स्थल पर पहुंच कर जमीन का सीमांकन किया जायेगा. बैठक में प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार सहित सभी पंचायत के मुखिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है