भागलपुर में गंगा का पानी लाने के लिए बनेगा अप्रोच चैनल, जमीन अधिग्रहण के लिए कार्रवाई शुरू
भागलपुर शहर में हर घर तक पानी पहुंचाने में दो अड़चने सामने आ रही हैं. पहले पर तो काम शुरू हो गया है. इसके लिए भू अर्जन विभाग को फाइल भेज दी गई है. दूसरी अड़चन 250 मीटर पाइप बिछाने की है. इसके लिए ट्रिपल आइटी से परमिशन चाहिए. वो मिलते ही 15 दिन में कार्य पूरा हो जाएगा
Bhagalpur News: भागलपुर शहर में घर-घर पानी पहुंचाने की परियोजना में दो अड़चन हैं. इनमें एक पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. बुडको पहली अड़चन को दूर करने के लिए नये ट्रीटमेंट प्लांट का अप्रोच चैनल बनायेगा और इसके लिए जमीन अधिग्रहण करने का फैसला किया है. एक कदम और आगे बढ़ते हुए बुडको ने जमीन अधिग्रहण के लिए भू-अर्जन विभाग को फाइल भेज दिया है. अप्रोच चैनल बनने से गंगा का पानी नये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच सकेगा.
ट्रिपल आइटी से परमिशन मिलते ही 250 मीटर पाइप बिछाने का काम 15 दिन में होगा पूरा
इधर, दूसरी अड़चन ट्रिपल आइटी की ओर पाइप लाइन बिछाने पर रोक की है. एनओसी नहीं मिल रहा है. ट्रिपल आइटी से परमिशन मिले ताे 15 दिन में 250 मीटर पाइप बिछाने का कार्य पूरा हाे जायेगा. तकरीबन 625 कराेड़ की जलापूर्ति याेजना के तहत गंगा से नये वाटर वर्क्स तक पानी लाने के लिए अब 1.1 किलाेमीटर का ही काम बचा हुआ है. इसमें 250 मीटर पाइप ट्रिपल आईटी कैंपस में बिछाया जाना है, लेकिन तीन माह से परमिशन के इंतजार में कार्य बाधित है. परमिशन मिल गया ताे इंजीनियरिंग काॅलेज परिसर में भी 150 मीटर पाइप बिछाने का कार्य हाेने लगेगा. इतना ही नहीं ट्रिपल आइटी के इंतजार में इंजीनियरिंग काॅलेज परिसर में भी कार्य रुका है.
रुकावट दूर हुई तो 80 हजार होल्डिंग टैक्स धारकों के घरों को मिलेगा पानी
नये प्लांट के कार्य की रुकावट दूर हो जाती है और सब कुछ तैयार हाे जाता है ताे शहर के 80 हजार हाेल्डिंग टैक्स धारकाें के घराें पर 24 घंटे पानी की सुविधा हो जाएगी. इसके बाद घोर गर्मी में भी शहर में पानी की किल्लत नहीं रहेगी.
पेसू से परमिशन लेने के लिए किया आवेदन
पानी काे शुद्ध करने के लिए क्लाेरीन की जरूरत हाेती है, लेकिन इसके लिए भारत सरकार की एजेंसी पेसू से परमिशन लेना हाेगा, तभी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. परमिशन का आवेदन वहां भी दिया जा चुका है.
Also Read: गया के लोकल मार्केट में इस वजह से 40 प्रतिशत तक कम हुआ कारोबार, दुकानदार परेशान
ये है अभी व्यवस्था
- 18 वार्डाें में बरारी वाटर वर्क्स से जलापूर्ति
- 05 नये जलमीनाराें से भी की जा रही आपूर्ति
- 60 डीप बाेरिंग
- 350 प्याऊ
जलापूर्ति योजना का काम तेजी से हो रहा है. 250 मीटर पाइपलाइन का कार्य ट्रिपल आइटी में हाेना है. सिर्फ परमिशन मिलने की देरी है. इंजीनियरिंग काॅलेज परिसर में भी कार्य हाेगा. अप्रोच चैनल के लिए जमीन अधिग्रहण की जायेगी और भूअर्जन विभाग को फाइल भेजी गयी है.
बालकृष्ण झा, सहायक अभियंता, बुडकाे