Bhagalpur news दर्जनों भूमिहीन पहुंचे सीओ कार्यालय, जमीन उपलब्ध कराने की मांग
कमरगंज पंचायत के जहांगीरा गांव से दर्जनों भूमिहीन परिवार की महिलाएं जमीन मांगने सोमवार को सीओ कार्यालय पहुंची
सुलतानगंज कमरगंज पंचायत के जहांगीरा गांव से दर्जनों भूमिहीन परिवार की महिलाएं जमीन मांगने सोमवार को सीओ कार्यालय पहुंची. जमीन के लिए कई बार अंचल कार्यालय में आवेदन दिया. आवेदन देने के बाद एक माह में जमीन उपलब्ध करा देने का आश्वासन मिला था, लेकिन तीन से चार माह बीत गया अभी तक जमीन नहीं मिली है. भूमिहीनों ने बताया कि कमरगंज दुर्गा मंदिर के पास सरकारी जमीन उपलब्ध है, उसी जमीन पर बसाने की मांग की. भूमिहीन महिलाओं ने प्रशिक्षु आईएएस गरिमा लोहिया को अपनी पीड़ा सुनाते बताया कि हमलोग दो सौ परिवार है, जो भूमिहीन हैं. कई वर्षों से एनएच-80 सड़क किनारे झोपड़ी बना कर रहते है. सड़क किनारे और गंगा नदी के बीच रहने से हमेशा जानमाल की क्षति होने का भय बना रहता है. कई बार बच्चे सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं. प्रशिक्षु आईएएस ने भूमिहीनों की समस्या सुनने के बाद कहा कि जांच पड़ताल कर जो जमीन बताया गया है, उसका जांच की जायेगी, उसके बाद भूमिहीन होने पर जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. वही प्रशिक्षु आईएएस अधिसूचित सीओ रवि कुमार के साथ महादलितों की बतायी जमीन को देखने कमरगंज पहुंच देखा.
आयुष्मान कार्ड बनावाने में सहयोग करें मुखिया
डीएम के निर्देश के आलोक में सोमवार को बिहपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ तनु कुमारी ने सभी मुखिया के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक जिनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है और राशन कार्ड में नाम रहते आयुष्मान कार्ड बन गया है. उनका आयुष्मान कार्ड अब आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत बनेगा. बताया कि इसका कारण है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का प्रावधान है. जबकि आयुष्मान वय वंदन योजना से प्रति व्यक्ति 5 लाख का प्रावधान है. बैठक में मुखिया उषा निषाद, सलाहुद्दीन, गुलजार खां, उमेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि बैजू राजा, शिवशंकर चौधरी आदि समेत बिहपुर सीएचसी के बीसीएम शमशाद आलम भी शामिल थे. बीडीओ ने सभी को निर्देश दिया कि क्षेत्र के सभी लोगों का कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें. इसके लिए पंचायत में कार्यपालक सहायक, आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र के सीएचओ के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. जो भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहेंगे, वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत कार्यालय आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर बनवा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है