मकान मालिक-किरायेदार में विवाद, महिला ने लगाये गंभीर आरोप

मकान मालिक-किरायेदार में विवाद, महिला ने लगाये गंभीर आरोप

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:18 PM

बरारी थाना क्षेत्र के संतनगर के समीप पिपली धाम इलाके में किराये पर रहने वाली एक महिला ने अपने मकान मालिक के बेटे सहित अन्य के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाये हैं. बुधवार सुबह हुई घटना के बाद महिला ने बरारी थाना पहुंच इस बात की शिकायत की. महिला ने बताया कि वह प्रशांत यादव के मकान में पिछले साढ़े छह साल से किराये पर रह रही है. उनके साथ उनके पति सहित एक 16 वर्षीय बेटी और 10 साल का बेटा भी रहता है. बुधवार सुबह आरोपित अमृत, धनंजय सहित अन्य अज्ञात लोग अचानक उनके घर में घुस गये. जहां उन्होंने पहले उनकी बेटी को पकड़ा और उसकी गला दबा कर हत्या करने का प्रयास किया. इसके बाद उक्त लोगों से छिपने के लिए शौचालय में बेटे को भी उन्होंने बेरहमी से पीटा. बच्चों के बीच-बचाव के दौरान आरोपितों ने उनको और उनके पति पर खंती से वार कर जख्मी कर दिया. बरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मकान मालिक और किरायेदार के बीच का विवाद है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपों का सत्यापन करने के बाद ही अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस बलों को मौके पर भेजा गया था. थाना के पदाधिकारी ने घटनास्थल की जांच भी की है. आठ माह पूर्व बाइक हुई थी चोरी, अब जाकर दर्ज कराया केस तिलकामांझी थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप से 23 अक्तूबर 2023 को चोरी हुई बाइक को लेकर अब जाकर केस दर्ज कराया गया है. मामले में चोरी हुई बाइक के मालिक बरारी के अमृतलाल लेन निवासी इंद्रजीत कुमार मंगलवार को तिलकामांझी थाना पहुंचे और केस दर्ज कराया. आवेदक ने पुलिस को जानकारी दी कि 23 अक्तूबर 2023 को बाइक चोरी होने के बाद वह कमाने के लिए दिल्ली चले गये थे. इसी वजह से इस मामले में वह आवेदन नहीं दे सके. दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने मामले में तिलकामांझी थाना पहुंच आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को वह अपनी बाइक से कचहरी चौक के समीप एक मॉल में खरीदारी करने आये थे, जहां उन्होंने अपनी बाइक मॉल के पार्किंग में लगा दी थी. खरीदारी कर लौटने के बाद उनकी बाइक वहां से गायब थी. उन्होंने बताया कि चोरी हुई उनकी बाइक की कीमत लगभग 40 हजार रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version