पटना से आये व्यवसायी की कार से दो लैपटॉप चोरी, केस दर्ज

पटना से आये व्यवसायी की कार से दो लैपटॉप चोरी, केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:56 PM

पटना के दानापुर के रहने वाले व्यवसायी राजीव कुमार ने उनकी कार से चोरी हुई दो लैपटॉप के मामले में मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि व्यवसाय के कार्य को लेकर वह अपने मित्र नित्य रंजन के साथ भागलपुर स्थित रानी तालाब आये थे. किसी काम से गुड़हट्टा चौक के समीप वह एक कार गैरेज के पास गये और अपने चालक को कार में ही छोड़ दिया था. कार की सीट पर उनका और उनके सहकर्मी का दो लैपटॉप बैग रखा था. जब वे लोग वापस आये तो दोनों ही लैपटॉप बैग कार में नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने इस बारे में चालक से जानकारी ली. चालक ने बताया कि वह कुछ देर के लिए पास में ही एक दुकान पर चाय पीने के लिए गया था. उसने कार का डोर लॉक नहीं किया था. मामले में केसकर्ता ने दोनों लैपटॉप की विस्तृत जानकारी का भी आवेदन में उल्लेख किया है. इसके बाद मोजाहिदपुर मामले में लैपटॉप को ट्रेस करने के लिए टेक्निकल टीम को डिटेल्स सौंपा गया है. भतीजे को उधार दिये पैसे मांगने पर वृद्धा के साथ मारपीट मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के वारसलीगंज के रहने वाली 65 वर्षीय राम दुलारी देवी ने अपने चचेरे भतीजे के विरुद्ध उनके साथ मारपीट करने का केस दर्ज कराया है. वृद्धा ने थाना को दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि उसने कुछ माह पूर्व अपने चचेरे भतीजे रंजीत राम को 5 लाख रुपये छह माह के लिए उधार दिया था. समय अवधि पूरी होने के बाद जब उसने भतीजे से पैसों की मांग की तो उसने दुर्व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की. और पैसे नहीं लौटाने की भी धमकी दी. वह घायल स्थिति में थाना पहुंची और मामले में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में जांच करने के बाद ही कार्रवाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version