– लंबित है छात्रवृत्ति के दस हजार से अधिक आवेदन
जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हैं. कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उक्त आवेदनों के निष्पादन में रुचि नहीं ले रहे हैं. जानकारी मिली है कि पीएमएस पोर्टल पर वर्ष 2022-23, 2023 और 2024 के कई मामले लंबित या डिफेक्टिव दिखा रहा है. छात्रवृति नहीं मिलता देख विद्यार्थियों में निराशा है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग द्वारा 15.05.2024 तक शून्य करने हेतु निर्देशित किया गया है. मामले की समीक्षा रोजाना की जा रही है. मालूम हो कि जिले में संस्थान स्तर पर वर्ष 2022- 23 /2023- 24 के लंबित आवेदकों की संख्या 3785 और डिफेक्टिव आवेदनों की संख्या 614 है. जबकि प्रखंड स्तरीय फिजिकल कमेटी लेवल पर पेंडिंग आवेदन की संख्या 5377 और डिफेक्टिव आवेदन की संख्या 168 है. मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जमाल मुस्तफा ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी बीपीएम, सभी बीआरपी को निर्देश देते हुए पत्र जारी किया है कि सभी आवेदनों का दो दिनों के अंदर आवेदनों का सत्यापन – निष्पादन करना सुनिश्चित करे अन्यथा लाभुकों के लाभ से वंचित रहने की स्तिथि में विभाग द्वारा प्रतिकूल आदेश के उपरांत जवाबदेही निर्धारित कर आप सभी से व्यक्तिगत रूप से वसुलनीय होगा. मामले से जिला कल्याण पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है