Bhagalpur News: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर कर्मियों का स्थानांतरण

क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने भागलपुर प्रमंडल के कई कर्मियों का स्थानांतरण किया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 11:42 PM

क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने भागलपुर प्रमंडल के कई कर्मियों का स्थानांतरण किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के कार्यालय में कार्यरत अशोक रजक को जिला स्कूल भागलपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका के कार्यालय में कार्यरत देवनारायण मरांडी को जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर कार्यालय में, जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के कार्यालय में कार्यरत मोहम्मद शाहीन जफर को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बांका, बांका डायट में कार्यरत अमित कुमार पांडेय को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भागलपुर, विजय शंकर प्रसाद सिन्हा को जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर कार्यालय से आरडीडी कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बांका से गौतम कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भागलपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बांका से राहुल कुमार तिवारी को अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय भागलपुर, जिला स्कूल भागलपुर से लक्ष्मण प्रसाद मंडल को नव स्थापित जिला स्कूल भागलपुर, राजकीय उच्च विद्यालय जेठौर से रवि शेखर वर्मा को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भागलपुर स्थानांतरित किया गया है.

पांच प्रधान लिपिकों का भी हुआ तबादला

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने भागलपुर और बांका जिले के जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत पांच प्रधान लिपिकों का भी स्थानांतरण किया है. डीईओ कार्यालय बांका के प्रधान लिपिक पुष्पेंद्र कुमार को डीईओ कार्यालय भागलपुर, डीईओ कार्यालय बांका से प्रधान लिपिक अश्वनी कुमार अवस्थी को डीईओ कार्यालय भागलपुर, डीईओ कार्यालय भागलपुर से प्रधान लिपिक मो उजैर अहमद को डीईओ कार्यालय बांका, डीईओ कार्यालय भागलपुर से प्रधान लिपिक धर्मवीर को डीईओ कार्यालय बांका, डीईओ कार्यालय भागलपुर से प्रधान लिपिक नेयाजुल हक को डीईओ कार्यालय बांका स्थानांतरित किया गया है.

इनका भी हुआ स्थानांतरण

डीईओ कार्यालय भागलपुर से कुमार राहुल को डीईओ कार्यालय बांका, डीईओ कार्यालय भागलपुर से पवन कुमार झा को डीईओ कार्यालय बांका, डीईओ कार्यालय भागलपुर से मो बेलाल अहमद को राजकीय उच्च विद्यालय जेठौर, रजौन बांका, डीईओ कार्यालय भागलपुर के मो फाइक को डायट बांका, डीईओ कार्यालय भागलपुर से प्रभाष कुमार को डीईओ कार्यालय बांका, डीईओ कार्यालय भागलपुर से पंकज कुमार को डीईओ कार्यालय बांका, डीईओ कार्यालय भागलपुर से शशि कुमार को प्राथमिक शिक्षा के शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया भागलपुर, डीईओ कार्यालय भागलपुर से राकेश रंजन को प्राथमिक शिक्षा महाविद्यालय नगरपारा भागलपुर, डीईओ कार्यालय बांका से मनीष कुमार को डीईओ कार्यालय भागलपुर स्थानांतरित किया गया है.

पांच जुलाई तक विरमन करने आदेश

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने सभी कर्मियों को पांच जुलाई तक नवस्थापित कार्यालय में योगदान हेतु विरमन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अपने स्थानांतरण आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया है कि स्थानांतरित कर्मियों के जुलाई माह का वेतन नव स्थापित कार्यालय, विद्यालय, महाविद्यालय से ही दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version