टीआरई – 2 के 23 शिक्षकों को बायोमैट्रिक सत्यापन के लिए अंतिम मौका
जिले में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति में टीआरई-2 के 23 शिक्षकों ने अब तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन नहीं कराया है.
जिले में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति में टीआरई-2 के 23 शिक्षकों ने अब तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन नहीं कराया है. शिक्षा विभाग के द्वारा 23 शिक्षकों की सूची को जारी करते हुए दो मई को सभी शिक्षकों को वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया है. डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि दूसरे चरण के ऐसे शिक्षक जो किसी कारण से चिकित्सा अवकाश या विधिवत रूप से अवकाश स्वीकृत कराकर पहले हुए बायोमैट्रिक सत्यापन अनुपस्थित थे. इसलिए दो मई को सभी शिक्षक अपने एचएम के साथ सुबह 10 बजे डीईओ कार्यालय में सत्यापन कराने पहुंचेंगे. जारी पत्र में बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव, जगदीशपुर, शाहकुंड, नारायणपुर और इस्माईलपुर के एक-एक, नाथनगर, सबौर, खरीक, सन्हौला, गोराडीह के 2-2, रंगरा चौक, सुलतानगंज के तीन-तीन शिक्षक शामिल हैं. डीपीओ ने बताया कि जो शिक्षक सत्यापन कराने नहीं पहुंचेंगे, उनके विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है