पीजी हॉस्टल खाली करने का आज अंतिम मौका

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को सोमवार तक खाली करने का अंतिम मौका विवि प्रशासन की ओर से दी गयी है. इसके बाद भी हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 8:24 PM

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को सोमवार तक खाली करने का अंतिम मौका विवि प्रशासन की ओर से दी गयी है. इसके बाद भी हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी पीजी हॉस्टल में एक सप्ताह पहले पत्र भेजकर अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को सोमवार तक खाली करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि इसे लेकर सभी अधीक्षक से जानकारी मांगी जा रही है. इसके बाद भी हॉस्टल में कोई अवैध रूप से रहता है तो विवि प्रशासन एफआइआर दर्ज कराने के साथ डिग्री भी रद्द करने का काम किया जायेगा. बता दें कि पांच दिन पहले पीजी हॉस्टल तीन में अवैध रूप से रहने वाले एक छात्र ने हॉस्टल के छात्र नायक से मारपीट की थी. छात्र नायक ने गला दबाने के प्रयास का आरोप लगाया था. इस बाबत डीएसडब्ल्यू ने मामले की छानबीन करायी, ताे सामने आया कि जमीन का कारोबार करने वाला एक व्यक्ति हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहा था. घटना के बाद से कमरा छोड़कर फरार हो गया है. वहीं, करीब दो माह पहले पीजी हॉस्टल चार में वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुट में जमकर मारपीट हुई थी. मामले में विवि प्रशासन द्वारा जांच कराने पर हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों का नाम सामने आया था. ———————- स्नातक सेमेस्टर टू की बची परीक्षा इसी माह होने की संभावना टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-24 सेमेस्टर टू की बची परीक्षा इसी माह शुरू होने की संभावना है. बाढ़ के कारण विवि प्रशासन ने परीक्षा बीच में ही स्थगित कर दी थी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि बची परीक्षा जल्द ही ली जाएगी. कुलपति प्रो जवाहर लाल से परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version