मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग व उर्दू निदेशालय की उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना वर्ष 2024-25 में उर्दू भाषी विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद (भाषण) प्रतियोगिता का आयोजन होगा. डीएम के निर्देश पर इच्छुक विद्यार्थियों से जिला उर्दू भाषा कोषांग ने आवेदन मांगा है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. मैट्रिक, फौकानिया के विद्यार्थियों के लिए तालीम की अहमियत या नज्म व रुबाई (तारीफ व तौजीह), इंटर व मौलवी के लिए उर्दू जबान की अहमियत या फन-ए-अफसाना निगारी एक जायजा और स्नातक व आलीम के विद्यार्थियों के लिए उर्दू गजल की अहमियत या नावेल निगारी (आगाज व इरतेका) विषय पर भाषण निर्धारित किया गया है. बिना कागज देखे भाषण के लिए तीन मिनट का वक्त मिलेगा. प्रतियोगिता में तीनों स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले एक, द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले तीन और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि कुल 99,000 रुपये उनके बैंक खाता में दिया जायेगा. सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. प्रतियोगिता का स्थान व तिथि की सूचना बाद में दी जायेगी. जिला उर्दू भाषा कोषांग, समाहरणालय में आवेदन जमा होगा. दिव्यांग लोगों से लिया जा रहा ऑनलाइन आवेदन जिले के सभी दिव्यांगजनों का विशेष पहचानपत्र यूडीआइडी कार्ड बनना है. इसके लिए स्वावलंबन पोर्टल पर आवेदन लिया जा रहा है. जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग ने जानकारी दी है कि यह विशिष्ट पहचानपत्र दिव्यांगजनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसके माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए चलायी जा रही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया जा सकेगा. इस संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय से विशेष जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है