18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

वर्ष 2025 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी-2025) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है. 16 सितंबर, 2024 तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. छठी कक्षा का पंजीकरण एक पोर्टल का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा रहा है.

वर्ष 2025 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी-2025) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है. 16 सितंबर, 2024 तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. छठी कक्षा का पंजीकरण एक पोर्टल का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा रहा है. इसे www.navodaya.gov.in के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों को सारी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने के साथ ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाती है. छात्रों को जेएनवी चयन परीक्षा के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश दिया जाता है. नवोदय विद्यालय समिति, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पत्र जारी कर जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, ताकि अधिक से अधिक बच्चे परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें. अनाथ बच्चे को मिली माता-पिता की छांव

भागलपुर के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में चार महीने से रह रहे एक शिशु (बालक) को गुरुवार को माता-पिता का प्यार मिल गया. गत 3 वर्षों से दत्तक संतान के लिए प्रतीक्षारत बेंगलुरु के मो सैफ पासा व आयशा नरगिस को दत्तक संतान (पुत्र) जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सुपुर्द किया. इससे संबंधित कागजी प्रक्रिया जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा पूरी की गयी. इस मौके पर उपविकास आयुक्त कुमार अनुराग व संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें