पिछले साल शांतिपूर्वक विसर्जन शोभायात्रा हुई थी संपन्न, इस बार चार जोन में बांटने की मांग

कला केंद्र में श्री श्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के दूसरे गुटों की ओर से रविवार को बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 10:04 PM

कला केंद्र में श्री श्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के दूसरे गुटों की ओर से रविवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संरक्षक अशोक कुमार यादव ने की, तो मंच संचालन लालू मंडल ने किया.

बैठक में पिछले वर्ष किये गये कार्यों की समीक्षा हुई. सभी पूजा समिति के मेढ़पति ने अध्यक्ष विश्वेश आर्या को पिछले साल शांतिपूर्वक, बिना एफआइआर एवं समय से 10 घंटा पहले सारी प्रतिमा विसर्जन कराने के लिए बधाई दी.

बैठक में बिजली के लटके हुए जर्जर तार को दुरुस्त कराने, पेड़ की डाली छांटने, सड़क के गड्ढे को भरने, एंबुलेंस, अग्निशामक की व्यवस्था कराने की मांग उठायी गयी. साथ ही पूरे शहर को चार जोन में बांटने की मांग जिला प्रशासन से की जायेगी.

इसी क्रम में प्रधान संरक्षक दिवंगत कामेश्वर यादव का तैल चित्र सभी काली पूजा पंडाल में सजाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्व डीएम, पूर्व नगर आयुक्त, वर्तमान एसएसपी, एएसपी, एसडीओ सदर, डीएसपी सिटी, ट्रैफिक डीएसपी एवं विभिन्न थानों के थाना अध्यक्ष का आभार जताया गया. कहा गया कि भरपूर सहयोग मिलने के कारण विसर्जन शोभा यात्रा शांति पूर्वक और सफल हुआ. इस मौके पर उपाध्यक्ष अभिमन्यु यादव, प्रवक्ता राजकमल जायसवाल, मतवाला यादव, शंभू झुनझुनवाला, राहुल आनंद, विशाल आनंद, लालू मंडल, राजीव रंजन, अधिवक्ता अमित कुमार झा, अधिवक्ता राजू यादव, संतोष यादव, सूरज यादव, ठाकुर मोहित सिंह,रणवीर यादव, संतोष यादव, भूषण राम, दशरथ मंडल, शंकर शाह, डाॅ राजीव शाह, दीपक कुमार, रवि यादव, निरंजन कुमार, दीपक दास, कृष्ण कुमार, रमण कुमार, विकास कुमार, उज्ज्वल घोष, बजरंग बिहारी, आशुतोष कुमार,विशाल कुमार सिंह, सार्थक भरत, हर्षप्रीत सिंह, मंटू यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version