21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया दूसरे सप्ताह से

टीएनबी लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है.

टीएनबी लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है. इसे लेकर गुरुवार को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में लॉ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा व डीएसडब्ल्यू के बीच वार्ता हुई. नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कुलपति से निर्देश मांगा जा रहा है. उनका अनुमति मिलते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि घोषित कर दी जायेगी. जुलाई के दूसरे सप्ताह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. ऑनलाइन ही नामांकन लिया जायेगा. बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने टीएनबी लॉ कॉलेज को तीन वर्षीय लॉ कोर्स में 120 सीट पर नामांकन लेने की अनुमति दी है. उधर, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो सिन्हा ने कहा कि विवि प्रशासन से अनुमति मिलते ही ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. ————————————– टीम के लिए चयन प्रतियोगिता आठ को टीएमबीयू का 12 जुलाई को स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस मौके पर होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विवि में तैयारी शुरू कर दी गयी है. विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल तैयारी को लेकर खुद मॉनिटरिंग कर रहे है. गुरुवार को तैयारी को लेकर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार के साथ समीक्षा की. दूसरी तरफ स्थापना दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का कॉलेज स्तर पर चयन किया जायेगा. इसे लेकर विवि सांस्कृतिक परिषद की सचिव प्रो निशा झा ने कहा कि आठ जुलाई को विवि सीनेट हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीम के लिए चयन प्रतियोगिता दिन के 11 बजे से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें