भावनात्मक समुत्थान से किशोरियों का होगा विकास: डॉ जमाल मुस्तफा

भावनात्मक समुत्थान से किशोरियों का होगा विकास

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 8:46 PM

बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर और वर्ल्ड बीइंग इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कार्यालय सभागार में रविवार को जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन, शिक्षिका, लेखापाल का एक दिवसीय “भावनात्मक समुत्थान और युवा स्वास्थ्य ” विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में शामिल होकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मो जमाल मुस्तफा ने सभी लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रसांगिक है. हमारी बच्चियां सिर्फ भाषा, गणित, विज्ञान आदि मूल विषय ही नहीं सीखेंगी, बल्कि अपने आंतरिक गुणों को पहचानना, भावनाओं का प्रबंधन करना, जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के कौशल को जान पाएंगी. उन्होंने कहा कि भावनात्मक समुत्थान से किशोरियों का विकास होगा. इस अवसर पर जिला जेंडर को-आर्डिनेटर मुकेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए यह आश्वासन दिया कि भागलपुर जिला इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान निभायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने चारित्रिक गुणों को पहचानना, भावनाओं का प्रबंधन करना, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु योजना बनाना, सहयोगकर्ता के रूप में कौशलों और मूल्यों का विकास करने के संदर्भ में बताया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में वर्ल्ड बीइंग इंडिया के तारकेश्वर नाथ शर्मा और अनुराधा कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है.

ई- शिक्षाकोष से होगा शिक्षकों के वेतन का निर्धारण

भागलपुर. जिले के अधिकांश शिक्षकों ने अब ई शिक्षाकोष एप के माध्यम से हाजिरी बनाना शुरू कर दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने अगले माह से ई शिक्षाकोष पर बनायी गयी हाजिरी के आधार पर ही वेतन निर्धारण करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने संबंधित पदाधिकारियों को खास निर्देश जारी किया है. जो शिक्षक अभी भी एप के माध्यम से हाजिरी बनाने में सक्षम नहीं हैं, वैसे शिक्षकों को 30 सितंबर तक का समय देते हुए जिला शिक्षा कार्यालय आ कर हाजिरी बनाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. ऐसे शिक्षकों के सहयोग के लिए कार्यालय में तकनीकी कर्मियों को सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version