कार्यकर्ताओं से नेता प्रतिपक्ष ने लिया सुझाव, 17 माह के कार्यकाल की चर्चा की

टाउन हॉल में राजद की ओर से आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुल कर बातचीत की और सुझाव मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 1:14 AM

टाउन हॉल में राजद की ओर से आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुल कर बातचीत की और सुझाव मांगा. कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव का संवाद काफी रोचक रहा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साहित होकर अपना पक्ष रखा. हालांकि इस कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. कहा गया कि कार्यक्रम पारिवारिक है. कार्यक्रम के संदर्भ में कई राजद नेताओं ने बताया कि तेजस्वी यादव और सांसद संजय यादव कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए. पंचायत अध्यक्षों से बूथ स्तर तक की जानकारी ली गयी. पंचायत अध्यक्षों ने खुल कर सुझाव दिया जिसका नेता प्रतिपक्ष ने स्वागत भी किया. राजद नेताओं ने बताया कि उस समय कार्यक्रम काफी दिलचस्प रहा जब नेता प्रतिपक्ष ने 17 माह के कार्यकाल की पांच उपलब्धियों के बारे में पूछा. कई पंचायत अध्यक्षों ने उपलब्धि तो गिनाये लेकिन नेता प्रतिपक्ष संतुष्ट नहीं हुए. फिर जिले के बड़े नेताओं से भी उपलब्धियों के बारे में पूछा गया लेकिन उनके उत्तर से भी नेता प्रतिपक्ष संतुष्ट नहीं हुए. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने खुद सरकार की कई उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के बीच साझा किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे लोग जनता के बीच जाएं और राजद के 17 माह के कार्यकाल में हुए कई कामों को बताएं दूसरी तरफ बूथ स्तर की कमेटी को मजबूत करने का काम करें. इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ अलग से संवाद किया. महिला कार्यकर्ताओं को भी नेता प्रतिपक्ष ने घर घर जा कर राजद की विचारधारा और 17 माह में किये गये कार्यों से जनता को अवगत कराने को कहा.

कुर्सी को लेकर हुआ हंगामा

नेता प्रतिपक्ष के आने के कुछ देर पहले ही कुर्सी को लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मंच के पास जमा हो गये. हालांकि, कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version