वामदलों ने प्रदर्शन कर गृहमंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा
राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के विरोध में सोमवार को स्टेशन चौक पर वाम दलों ने प्रदर्शन किया
राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के विरोध में सोमवार को स्टेशन चौक पर वाम दलों ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन देशव्यापी कार्यक्रम के तहत हुआ. बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो, देश की जनता से माफी मांगों… आदि नारों को बुलंद किया. कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा-माले के नगर प्रभारी व एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा के जिला सचिव देव कुमार यादव व माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।वामदल मांग करता है कि अमित शाह देश की जनता से माफी मांगें और केंद्रीय गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे. विरोध प्रदर्शन में भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, पूर्व नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, सिकंदरी तांती, सुभाष कुमार, अमित गुप्ता, मो. इरफान अंसारी, प्रवीण कुशवाहा, प्रशांत कुमार, भाकपा के जिला सचिव देव कुमार यादव, पूर्व जिला सचिव डॉ. सुधीर शर्मा, अभिमन्यु मंडल, सिकंदर साह, अवधेश राय, देवचंद्र झा, माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद, लोकल सचिव मनोहर मंडल, रघुनंदन पासवान, विनय चौबे, अरुण मंडल, मो राशिद अली छेदी, मो. सरफराज, रतन मंडल आदि शामिल हुए.
जीतनराम मांझी को प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, भागलपुर के जिलाध्यक्ष अशोक रजक ने पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व कैबिनेट मंत्री जीतनराम मांझी से बोधगया स्थित आवास पर मुलाकात की. इस क्रम में भागलपुर जिला में एनडीए गठबंधन से संबंधित चुनाव पर चर्चा हुई. साथ ही उन्हें भागलपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया किया. उनके साथ भागलपुर के अनुसूचित जाति जनजाति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मांझी, अति पिछला प्रकोष्ठ के भागलपुर जिला अध्यक्ष दिलीप मंडल, अनुसूचित जाति जनजाति के जिला अध्यक्ष बांका कैलाश दास, जिला सचिव उमेश रजक साथ थे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शीघ्र ही भागलपुर आने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है