वाम दलों ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में निकाला मार्च
फिलिस्तीन में एक साल से जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ सोमवार को वामदलों ने संयुक्त रूप से देशभर में फिलस्तीन एकजुटता दिवस मनाया.
फिलिस्तीन में एक साल से जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ सोमवार को वामदलों ने संयुक्त रूप से देशभर में फिलस्तीन एकजुटता दिवस मनाया. इसी क्रम में भागलपुर में भाकपा–माले, भाकपा व माकपा ने घंटाघर चौक से फिलिस्तीनियों के पक्ष में मार्च निकाला, जो सदर अस्पताल, बड़ी पोस्टऑफिस के रास्ते समाहरणालय परिसर पहुंच कर प्रदर्शन में तब्दील हो गया.
कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा–माले के राज्य कमेटी सदस्य एसके शर्मा, नगर प्रभारी सह एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा के राज्य कमेटी सदस्य सुधीर शर्मा, जिला सचिव बालेश्वर गुप्ता, माकपा के राज्य कमेटी सदस्य सह जिला सचिव दशरथ प्रसाद व लोकल सचिव मनोहर मंडल ने संयुक्त रूप से किया. वामपंथी कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मोदी सरकार इजराइल का समर्थन करना बंद करे. गाजा और लेबनान में तत्काल युद्ध रुके गाजा से इजराइली सेना तत्काल हटे.प्रदर्शन में विष्णु कुमार मंडल, रणधीर यादव, अमर कुमार, राजेश कुमार दास, अमित गुप्ता, चंचल पंडित, अर्जुन प्रसाद ठाकुर, विनय यादव, मो. इरफान, बबलू दास, मृत्युंजय कापरी, कपिल मंडल, वासुदेव यादव, कांति प्रसाद यादव, दिनेश मंडल, सियाराम मंडल, नाटू यादव, लड्डू कापरी, बबलू पासवान, गोपाल राय, मनोहर शर्मा, किशोरी सिंह, माकपा के विनोद मंडल, डोमी मंडल, चंद्रशेखर सिंह, मो. फैज अहमद, नेजाहत अंसारी, शिशु कुमार लाल, भगवान मंडल, मौलाना हैदर, वजाहत अंसारी, इनौस के राज्य सहसचिव गौरी शंकर राय, आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा, महिला समाज की जिला सचिव अनिता शर्मा आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है