Bhagalpur News: लेखराज कृपलानी ने समाज उत्थान के लिए किया जीवन समर्पित

लेखराज कृपलानी ने समाज उत्थान के लिए किया जीवन समर्पित

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 1:50 AM

-एफएम मॉल, बरारी में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने द लाइट फिल्म का कराया शुभारंभ प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को बरारी स्थित एफएम मॉल में द लाइट फिल्म का शुभारंभ कराया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर डॉ बसुंधरालाल ने किया. उनके साथ पूर्णिया संचालिका बीके मुकुटमणि, नवगछिया की बीके निर्मला, बीके पूजा, शिव कुमार, प्रो महेश रॉय, गोपाल शामिल हुए. राजयोगिनी अनीता दीदी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. मेयर डॉ बसुंधरालाल ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्था समाज उत्थान के लिए कार्यक्रम करते रहती है. संस्थापक दादा लेखराज कृपलानी ने भारत आजादी से पहले ही समाज उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित किया. परमात्मा शिव के अनुसार वह कार्य करते रहे. द लाइट फिल्म मानव कल्याण के लिए प्रेरणा का श्रोत है. उनके जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला गया. मीडिया प्रभारी बीके मनोज ने बताया कि इस फिल्म को देखने के लिए लोगों के उत्साह और मांग को देखते हुए यह फिल्म भागलपुर शहर में पांच एवं सात मई को भी दिखाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version