29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड जवानों ने मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

होमगार्ड जवानों ने मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के तले जिला सहित राज्य भर में चलाये जा रहे प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत भागलपुर के होमगार्ड जवानों ने जिलाधिकारी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने 21 सूत्री मांग सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया है. बता दें कि एक दिन पूर्व ही संगठन की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर एसएसपी ने बुलायी बैठक जिला के विभिन्न सेंटरों पर बुधवार को आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस केंद्र में बैठक की. आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. साथ ही भागलपुर पुलिस की ओर से परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रश्न या उत्तर पत्र वायरल होने की स्थिति में तुरंत इसकी सूचना यूआरएल सहित स्थानीय थाना को दें. अगर कोई भी किसी परीक्षार्थी को कॉल, मैसेज या मेल कर पैसों की मांग करता है तो सतर्क हो जायें और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. विशेष उत्पाद न्यायाधीश के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित जिला व्यवहार न्यायालय के प्रशाल में मंगलवार को विशेष उत्पाद न्यायाधीश प्रमोद कुमार पंकज के स्थानांतरण को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि न्यायाधीश प्रमोद कुमार पंकज को मिली प्रोन्नति के बाद उन्हें दरभंगा के फैमिली कोर्ट का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है. इस अवसर पर कई न्यायिक अधिकारी सहित डीबीए अध्यक्ष विरेश प्रसाद मिश्रा, विशेष उत्पाद लोक अभियोजक भोला कुमार मंडल, वासुदेव प्रसाद साह, जय प्रकाश यादव व्यास, ओमप्रकाश तिवारी सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद थे. मोबाइल चोरी मामले में केस दर्ज इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर दुर्गा स्थान के रहने वाले जय शंकर सिन्हा ने मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराया है. उन्होंने सोमवार को सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच बेडरूम से दो मोबाइल चोरी होने का मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें