होमगार्ड जवानों ने मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

होमगार्ड जवानों ने मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 11:33 PM

बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के तले जिला सहित राज्य भर में चलाये जा रहे प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत भागलपुर के होमगार्ड जवानों ने जिलाधिकारी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने 21 सूत्री मांग सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया है. बता दें कि एक दिन पूर्व ही संगठन की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर एसएसपी ने बुलायी बैठक जिला के विभिन्न सेंटरों पर बुधवार को आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस केंद्र में बैठक की. आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. साथ ही भागलपुर पुलिस की ओर से परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रश्न या उत्तर पत्र वायरल होने की स्थिति में तुरंत इसकी सूचना यूआरएल सहित स्थानीय थाना को दें. अगर कोई भी किसी परीक्षार्थी को कॉल, मैसेज या मेल कर पैसों की मांग करता है तो सतर्क हो जायें और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. विशेष उत्पाद न्यायाधीश के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित जिला व्यवहार न्यायालय के प्रशाल में मंगलवार को विशेष उत्पाद न्यायाधीश प्रमोद कुमार पंकज के स्थानांतरण को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि न्यायाधीश प्रमोद कुमार पंकज को मिली प्रोन्नति के बाद उन्हें दरभंगा के फैमिली कोर्ट का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है. इस अवसर पर कई न्यायिक अधिकारी सहित डीबीए अध्यक्ष विरेश प्रसाद मिश्रा, विशेष उत्पाद लोक अभियोजक भोला कुमार मंडल, वासुदेव प्रसाद साह, जय प्रकाश यादव व्यास, ओमप्रकाश तिवारी सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद थे. मोबाइल चोरी मामले में केस दर्ज इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर दुर्गा स्थान के रहने वाले जय शंकर सिन्हा ने मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराया है. उन्होंने सोमवार को सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच बेडरूम से दो मोबाइल चोरी होने का मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version