टीएनबी काॅलेज के दो शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भेजा पत्र
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने टीएनबी कॉलेज के दो शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र जारी किया है. इसे लेकर टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजा गया है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने टीएनबी कॉलेज के दो शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र जारी किया है. इसे लेकर टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजा गया है. निर्वाचन कर्तव्य से इंकार करने के मामले में कॉलेज के शिक्षक निर्लेश कुमार व डॉ राजेश कुमार तिवारी के नाम से भेजा गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने पत्र के माध्यम से कॉलेज के प्राचार्य से कहा कि उक्त शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराये. साथ ही वेतन भुगतान अगले आदेश तक के लिए रोक दिया जाये. इस आशय की जानकारी प्रमाण पत्र नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से 24 घंटा के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करना सुनिश्चित करे. इस पत्र को अत्यावश्यक समझा जाये.
उधर, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पांडे ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी का पत्र प्राप्त हुआ है. इस संबंध में दोनों शिक्षकों से बात की गयी है. संभवत: चुनाव कर्तव्य को लेकर रिपोर्ट करेंगे. वहीं, डॉ राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि 24 अप्रैल तक रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. चुनाव कर्तव्य के लिए संबंधित चुनाव कोषांग में रिपोर्ट किया जायेगा.