लॉ कॉलेज में नामांकन शुरू करने के लिए लिखा पत्र
टीएनबी लॉ कॉलेज में संचालित तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गयी है
टीएनबी लॉ कॉलेज में संचालित तीन वर्षीय लॉ कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने बुधवार को डीएसडब्ल्यू को पत्र लिखा है. सत्र 2024-25 के तहत नामांकन लिया जायेगा. विवि से अनुमति मिलने पर आने वाले सप्ताह से प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. उधर, डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि लॉ कॉलेज से नामांकन के लिए पत्र मिला है. गुरुवार को लॉ कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक कर नामांकन के लिए प्रोसेस जारी कर दिया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से तीन वर्षीय लॉ कोर्स के लिए 120 सीटों पर नामांकन लेने के लिए मंजूरी मिली है. इसमें दाे सेक्शन में 60-60 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. विवि से अनुमति मिलने के साथ ही नामांकन के लिए प्रक्रिया अविलंब शुरू की जायेगी. बताया जा रहा है कि नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा सकता है. —————————————— विवि कर्मियों को मिला पांच महीने का वेतन टीएमबीयू के कर्मियों को पांच महीने के वेतन का भुगतान खातों में कर दिया गया है. कर्मियों को फरवरी से जून तक का भुगतान किया गया है. वेतन मिलने से विवि के कर्मियों ने राहत की सांस ली है. वहीं, पोस्टिंग में विलंब होने से आक्रोशित विवि के कर्मचारी बुधवार को एफओ से मिले और नाराजगी जतायी. ——————————————- मारवाड़ी कॉलेज में पौधरोपण मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस इकाई के बैनर तले राष्ट्रीय वन महोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को पौधरोपण किया गया. कॉलेज कैंपस में फॉक्सटेल व ग्रीन फायकस प्लांट लगाया गया. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, डॉ राहुल कुमार सहित एनएसएस स्वयंसेवक मयंक झा, आशीष, निक्की आनंद, प्रिंस, शिवम, रंजना, निशा, आस्था आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है