Bhagalpur news सरस्वती प्रतिमा को लेकर लाईसेंस अनिवार्य, डीजे पर रहेगा रोक
सुलतानगंज थाना परिसर में सरस्वती पूजा व मौनी अमावस्या को लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.
सुलतानगंज थाना परिसर में सरस्वती पूजा व मौनी अमावस्या को लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में शामिल लोगों ने अपने विचार रखे. शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना करने का निर्णय लिया. बैठक में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने आस्था और सद्भावना पूर्वक सरस्वती पूजा मनाने की अपील की. उन्होंने कहा सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. प्रतिमा बैठाने वालो को लाइसेंस लेना व लाइसेंस पर विसर्जन का रूट दर्शाना अनिवार्य होगा. समय सीमा के अंदर विसर्जन करना है. अगर कोई डीजे संचालक नियम के विरुद्ध डीजे बजाते पकड़ा गया, तो संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. मौनी अमावस्या को लेकर चिह्नित जगह पर पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारी की तैनाती होगी. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. अगर कोई असामाजिक तत्व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया, तो पुलिस ऐसे तत्वों के साथ सख्ती से पेश आयेगी. बैठक में नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, शांति समिति अध्यक्ष दीपांकर प्रसाद, जिप सदस्या, वार्ड पार्षद, पंचायत के मुखिया, पार्टी के नेता, समाजसेवी व गण्यमान्य लोग सहित सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे.
एक ही रात कई जगहों पर लाखों की चोरी, क्षेत्र में दहशत
सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के सनोखर और सन्हौला थाना क्षेत्र के कई जगहों पर हुई चोरी ने क्षेत्र के लोगों में दहशत ला दिया है. खास कर चोरों ने निजी बोरिंग में लगे समरसेबुल मोटर को निशाना बना रहे हैं. क्षेत्र से लगभग दर्जनों समरसेबुल मोटर की चोरी हो चुकी है. बीते रात सनोखार थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महुआचक में चोरो ने विद्यालय के तीनों रूम का ताला तोड़ा ओर कार्यालय में रखा इंप्लिफार, माइक की चोरी कर ली है, उसी जगह से 50 मीटर की दूरी पर दिगंबर प्रसाद यादव के निजी बोरिंग के अंदर लगा समरसेबुल ओर उसके महज 200 मीटर की दूरी पर बुधचक गांव के ब्रजेश कुमार यादव के निजी बोरिंग में लगा समरसेबुल की चोरी हुई है. सन्हाैला थाना क्षेत्र के बेजचक गांव के बहियार से राहुल कुमार पिता महेंद्र साह के बोरिंग में लगा समसेबूल की चोरी हुई है. सभी लोगो ने अपने-अपने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है