Bhagalpur news लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सरस्वती पूजा और शब-ए-बरात के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 11:40 PM
an image

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सरस्वती पूजा और शब-ए-बरात के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने की. एसपी ने शांति समिति के सदस्यों और पुलिस पदाधिकारियों को कई सख्त दिशा-निर्देश जारी किये. एसपी ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बिना लाइसेंस के किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जायेगी. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, और विसर्जन जुलूस में अश्लील गानों के बजाने पर सख्त पाबंदी होगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील की गयी. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें और किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के लिए तत्पर रहें. शांति समिति के सदस्यों ने भी समाज में शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए प्रशासन को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया. एसपी ने कहा, सभी आयोजकों को नियमों का पालन करना अनिवार्य है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रशासन हर स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि विसर्जन जुलूस या पूजा आयोजन में डीजे के उपयोग पर पूरी तरह से रोक रहेगी. डीजे के उपयोग करने की स्थिति में इसे तुरंत जब्त कर लिया जायेगा और संबंधित लाइसेंसधारी व डीजे मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. अफवाह फैलाने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. किसी तरह की अनहोनी की आशंका पर पुलिस को तुरंत सूचित करें. नाम गुप्त रखा जायेगा. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाये.

बिजली चोरी को लेकर छह पर केस दर्ज

कनीय विद्युत अभियंता संदीप कुमार सुमन विद्युत आपूर्ति शाखा कहलगांव ने थाने में छह लोगों पर बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना क्षेत्र के पठानपुरा स्व भोला प्रसाद की पत्नी बुलो देवी, स्व असगर अली का पुत्र लियाकत अली एवं सिकड़गढ़ टोला निवासी मो सोना का पुत्र मो चांद, स्व सिया शरण गुप्ता का पुत्र जय शंकर प्रसाद गुप्ता तथा विक्रमशिला निवासी अजय कुमार सिंह की पत्नी कल्पना देवी को अभियुक्त बनाया गया है. छापेमारी दल का गठन कर कहलगांव थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी थी, जिसमें उन्हें बिजली चोरी करते पकड़ा गया. छापामारी दल में संदीप कुमार सुमन कनीय अभियंता तथा भीखन यादव एवं मनोज कुमार यादव मानव बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version