ठंड से ठिठुरा जनजीवन, घरों में दुबके लोग
तेज हवा व ठंड से लोग घरों में ही दुबके रहे. गलन भरी ठंड से जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा.
ठंड से बुधवार को सुलतानगंज में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. पछुआ हवा चलने से ठंड परवान चढ़ गया है. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन चढ़ने के बाद सूर्य का दर्शन कम समय के लिए हुआ. तेज हवा व ठंड से लोग घरों में ही दुबके रहे. गलन भरी ठंड से जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. लोग अलाव ताप कर ठंड से राहत पायी.
ठंड को देख प्रशासन से अलाव जलाने की मांग
तेज पछुआ हवा व कनकनी से कहलगांव में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी फुटकर दुकानदारों, रिक्शा व ठेला चालक को हो रही है. हांड़ कंपा देने वाली ठंड से सभी लोगों की हालत खराब है. लोग अपने घरों में शाम होते ही दुबक गये. शाम होते ही शहर की दुकानों के शटर गिरने लगे. सड़कों पर इक्का दुक्का बाइक ही नजर आ रही थी. नववर्ष होने से भारी वाहनों का परिचालन बंद था. सड़क पूरी तरह सुनसान रही. प्रशासन से स्थानीय संस्था व जनप्रतिनिधियों ने अलाव जलाने की मांग की है. सावरर्णी मधुकर, पवन कुमार भारती, नितीन कुमार, गणेश प्रसाद यादव, संतोष कुमार ने अंचल प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन से शहर में अलाव जलाने का आग्रह किया है, जिससे निचले तबके के लोगों को ठंड में बचने में सहायता मिल सके.सहायक शिक्षक राष्ट्र सेवा सम्मान 2025 से सम्मानित
नवगछिया शैक्षिक व सह शैक्षिक कार्य प्रदर्शन के लिए नववर्ष पर सहायक शिक्षक अमित कुमार देश के प्रतिष्ठित अवार्ड राष्ट्र सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया. अपने कैरियर के प्रथम मेहनताना से निर्धन बच्चों को स्वेटर, जूता-मोजा टॉफी भेट की. वर्ष भर निर्धन क्षेत्र में चिह्नित बच्चों को शिक्षा दान, स्टडी कीट, जीवन रक्षक घोल, खिलौना आदि का वितरण किया. बच्चों को कई सह शैक्षिक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी सुनिश्चित कर बच्चों का सर्वांगीण विकास व विद्यालय का नाम रोशन किया. नोबेल सिटीजन अवार्ड, भारत भूषण अवार्ड, अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सम्मान जैसे दर्जनों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित सहायक शिक्षक गुड सेमेरिटन अवार्ड से भी सम्मानित किये गये हैं. गत वर्ष राजकीय शिक्षक पुरस्कार से भी डीएम के हाथों सम्मानित हो चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है