21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल की छत में हुआ छेद, बाल-बाल बचे हेडमास्टर और आदेशपाल

भागलपुर में बिजली गिरने से एक स्कूल की छत में छेद हो गया. यह छेद प्रिंसिपल के ऑफिस में हुआ. जिस समय यह घटना हुई, उस समय प्रिंसिपल ऑफिस में मौजूद थे. लेकिन संयोग से वे अपनी कुर्सी की जगह दूसरी कुर्सी पर बैठे थे, जिससे उनकी जान बच गई.

Bihar News: भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमलाकुंड की छत में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे आकाशीय बिजली गिरने से छेद हो गया. इस घटना में प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार विद्यार्थी बाल-बाल बच गए. आकाशीय बिजली गिरने से छत में हुए छेद से पूरे कमरे में बारिश का पानी भर गया. जिससे कार्यालय में रखे कागजात व अन्य सामान भीग गए.

बाल-बाल बचे प्रधानाध्यापक

जिस समय यह घटना हुई, उस समय प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार विद्यार्थी अपने कार्यालय में काम कर रहे थे. छत में छेद होने से मलबा उनकी कुर्सी पर गिरा. लेकिन सौभाग्य से प्रधानाध्यापक पास में ही लकड़ी की कुर्सी पर बैठे थे, जिससे उनकी जान बच गई. छत में छेद होने के कारण बारिश का पानी कार्यालय में गिरने लगा, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई.

तेज आवाज के साथ कमरे भर गया धुआं

प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह पास में ही कुर्सी पर बैठकर काम कर रहे थे और पास में ही आदेशपाल बैठा था. तभी अचानक तेज आवाज आई और पूरा कमरा धुएं से भर गया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, उन्होंने देखा कि छत में छेद हो गया है और कमरे में बारिश का पानी भर रहा है. इस घटना के से स्कूल का सारा स्टाफ काफी डर गया. बिजली गिरने से कमरे में दरार आ गई और सारे बिजली के उपकरण और बिजली की वायरिंग जलकर नष्ट हो गई.

ये भी पढ़ें: बिहार में 1235 करोड़ के निवेश से लगेगा कोका-कोला बॉटलिंग प्लांट, युवाओं को मिलेगा रोजगार

लगभग पौने दो बजे के करीब बारिश शुरू हुई, हम कार्यालय में बैठे हुए थे और हमारा आदेशपाल भी गेट के पास बैठा हुआ था, चूंकि बारिश का समय था कक्षाएं चल रही थी जिसके कारण से शिक्षक लोग भी नीचे कमरे में थे. उसी समय तेज आवाज के साथ मेरे कुर्सी के ऊपर ही गिरा. मैं उस समय बगल की कुर्सी पर बैठा हुआ था. जिस समय बिजली गिरी पूरा कमरा अंधेरा हो गया. छत से बारिश का पानी कमरे में प्रवेश करने लगा.

ब्रजेश कुमार विद्यार्थी, प्रधानाध्यापक

बारिश के दौरान हम कमरे की खिड़की के पास बैठकर अखबार पढ़ रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिससे कार्यालय की छत टूट गई और बारिश का पानी कार्यालय पर गिरने लगा

राम चरित्र पासवान, आदेशपाल

ये भी देखें: 15 अगस्त तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें