भागलपुर : दिन हो या रात, 24 घंटे किसी भी वक्त सेवा देने को तैयार है लाइनमैन की टीम. बिजली लाइन में फॉल्ट की सूचना मिलते ही लाइनमैन की टीम लाइन को दुरुस्त करने के लिए एक पैर पर खड़े रहते हैं. यह भी तब, जब वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी की वजह से परिस्थितियां भयावह हो चुकी हैं. डर के बीच सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. हर वक्त जान जोखिम में रहता है. बावजूद इसके इस चुनौती को स्वीकार रहा है. इस मुश्किल वक्त में लोग लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद हैं. कोरोना के डर के बीच भी लाइनमैन अपनी जिम्मेदारी संभालने में पीछे नहीं हट रहे. लाइनमैनों के जिम्मेदारी उठाने से लोगों घरों को बिजली मिल रही है और राहत महसूस कर रहे हैं.
1. हमेशा घर-मोहल्ले की बिजली की चिंता अपनी जान की परवाह किये बिना घर-मोहल्ले की बिजली की चिंता लाइनमैन के जेहन में गूंजती रहती है. अब तक मेन लाइन समेत दर्जन घरों बिजली ठीक कर चुके कोढ़ा के मिथुन कुमार व उनकी टीम में शामिल लाइनमैन को केवल यही चिंता रहती है कि कहीं हमारे इलाके के लोगों की बिजली बंद न रह जाये. टीम अपनी जान और कोरोना की परवाह किये बिना दिन-रात काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रोजाना नियत समय पर ड्यूटी के लिए घर से निकल जा रहे हैं. 12 सदस्य का परिवार है. मां और पत्नी समेत परिवार सभी सदस्यों का पूरा सहयोग मिल रहा है. घर वाले कहते हैं कि ड्यूटी पर अगर नहीं जायेंगे, तो खराब लाइन कौन ठीक करेगा. लोगों को परेशान हालत में छोड़ना ठीक नहीं होगा.
2. कर रहे हैं चुनौती का सामनाडीवीसी कॉलोनी, मायागंज से नवगछिया उपकेंद्र में ड्यूटी करने रोजाना जा रहे स्विच बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ) राकेश कुमार का कहना है कि हम चुनौती का सामना कर रहे हैं. बाइक से रोजाना नियत समय पर घर से निकलते हैं और नवगछिया उपकेंद्र पहुंचने से पहले कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुलिस रोकने और सुनसान रोड का सामना करते हुए कार्यस्थल पर पहुंचते हैं. जब से यह कोरोना महामारी फैला है, तभी से हम मन में गांठ बांध लिए हैं कि चुनौतियों का सामना करना है.
यह सोचकर लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जैसे फिल्मों में हीरो का रोल होता है, वही हमारा रोल है. जब तक लाइन ठीक नहीं हो जाता है, तब हमें चैन नहीं मिलता. शुक्र है अब तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हर कोई डर रहा है, लेकिन चुनौती भरे वक्त में भी हम किसी के घर की बिजली बंद नहीं होने दे रहे.