लायंस प्राइम का सेवा के हर क्षेत्र में हमेशा रहता है सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम की ओर से रविवार को एक होटल के सभागार में सातवां पदस्थापन समाराेह का आयोजन किया गया.
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम की ओर से रविवार को एक होटल के सभागार में सातवां पदस्थापन समाराेह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलापाल गणवंत मल्लिक, इंस्टालेशन ऑफिसर उप जिलापाल प्रदीप खेतान, इन्डक्टिंग ऑफिसर उप जिलापाल संगीता नंदा, गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व जिलापाल प्रकाश नंदा, विनोद अग्रवाल, समाजसेवी लक्ष्मी नारायण डोकानिया, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, कैबिनेट सचिव डॉ पंकज टंडन ने संयुक्त रूप से किया. गणवंत मल्लिक ने लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम सेवा के हर क्षेत्र में हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रयत्नशील रहता है.
अभिषेक डोकानिया अध्यक्ष, रैना गोयनका सचिव, अम्बिका डालमिया शेखर कोषाध्यक्ष
संगीता नंदा ने भागलपुर प्राइम में जुड़े नये सदस्यों को लायनिज्म के बारे में बताया और शपथ दिलायी. 2024-25 की नई टीम का पदस्थापन उप जिलापाल प्रदीप खेतान ने किया. उन्होंने अभिषेक डोकानिया को अध्यक्ष, रैना गोयनका को सचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए अम्बिका डालमिया शेखर एवं अन्य पदाधिकारीगण को उनके पद और दायित्व को की शपथ दिलायी गयी. मंच संचालन लायन प्रज्ञा कुमार एवं अम्बिका डालमिया शेखर ने किया. कार्यक्रम का संयोजन नितिन सिंहानिया, आयुष छापोलिका, नीलेश अग्रवाल, शिखा डोकानिया, तृप्ति शर्मा,लायन प्रीति सफर ने किया. इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रतन संथालिया, अभिषेक सफर, रेवन सराफ, प्रीति सफर, प्रियंका सिंहानिया, रीना जैन, प्रीति जैन, तृप्ति जैन, प्रो रेशम विजय रतन, मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है