विदेशी शराब और 14.93 लाख रु के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार
बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में छापेमारी के दौरान शराब का धंधा करने वाले अमित साह को पुलिस ने 14 लाख 93 हजार छह सौ रुपये की नकद और 4.605 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया.
– लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराबबंदी को लेकर की गयी थी छापेमारी
– कहां से आयी नकद राशि, उत्तर देने में असफल रहा शराब कारोबारी अमित साहबबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में छापेमारी के दौरान शराब का धंधा करने वाले अमित साह को पुलिस ने 14 लाख 93 हजार छह सौ रुपये की नकद और 4.605 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. अमित साह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी बबरगंज थाने में दर्ज कर की है. आरोपित अमित साह से पुलिस पूछताछ कर रही है. बबरगंज थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता में नगर के डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि महेशपुर में कोई व्यक्ति शराब का कारोबार करता है और अपने घर पर शराब रखता है. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी एसपी राज की निगरानी में और सिटी डीएसपी टू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान अमित साह के घर से पुलिस ने महंगे ब्रांड के शराब की कुल 15 बोतलें बरामद की. इनमें 750 एमएल की तीन बोतलें, 375 एलएम की एक बोतल और 175 एलएम की 11 बोतल है. सर्च अभियान के क्रम में पुलिस को 14 लाख 93 हजार छह सौ रुपये की नकद मिले. इस बारे में अमित साह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी मामले में सूचना दी गयी है. जानकारी दी गयी है कि अमित साह पूर्व में भी शराब अधिनियम, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के मामले में आरोपित रहा है. बबरगंज थाने में उसके विरुद्ध तीन मामले दर्ज हैं. छापेमारी अभियान में बबरगंज थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, राहुल पासवान, विशाल कुमार, रविरंजन सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे.