उत्पाद सहित 9 थानों में जब्त 1221 लीटर शराब विनष्ट
उत्पाद सहित 9 थानों में जब्त 1221 लीटर शराब विनष्ट
जिला पुलिस सहित उत्पाद थाना में होने वाले शराब मामलों में बरामदगी को लेकर समय-समय पर कोर्ट व जिला प्रशासन के आदेश पर शराब नष्ट किया जाता है. पर विगत दिनों हुए लोकसभा चुनाव को लेकर शराब विनष्टिकरण का कार्य कुछ महीनों तक बंद रहा. पर चुनाव खत्म होने के बाद ही जिला प्रशासन इसको लेकर एक्टिव हुई. और उत्पाद थाना सहित 9 थानों में दर्ज कुल 35 मामलों में जब्त देसी व विदेशी कुल 1220.995 लीटर शराब का विनष्ट किया गया. मद्य निषेध थाना में आयोजित विनष्टिकरण को लेकर सभी संबंधित थानों के पुलिस पदाधिकारी अपने अपने थानों में जब्त शराब की खेप लेकर पहुंचे थे. मद्य निषेध के असिस्टेंट कमिश्नर सहित जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करा शराब को नष्ट किया गया. किस थाना में कितने मामलों में हुआ विनष्टिकरण : – उत्पाद थाना में दर्ज कुल 15 मामलों में 60 लीटर देसी व 810.270 लीटर विदेशी शराब का नष्ट किया गया. – जगदीशपुर थाना में दर्ज कुल 9 मामलों में जब्त 63 लीटर देसी और 101.4 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया. – अकबरनगर थाना में दर्ज 5 मामलों में जब्त 52 लीटर देसी और 19.125 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया. – बाइपास थाना में दर्ज कुल 2 मामलों में जब्त 9.375 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया. – जोगसर थाना में दर्ज कुल 5 मामलों में जब्त 23 लीटर देसी और 343.495 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया. – औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में दर्ज कुल 2 मामलों में जब्त 7 लीटर देसी और 359.1 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया. – हबीबपुर थाना में दर्ज कुल 5 मामलों में जब्त 65 लीटर देसी शराब नष्ट किया गया. – नाथनगर थाना में दर्ज कुल 5 मामलों में जब्त 148 लीटर देसी शराब नष्ट किया गया. – बबरगंज थाना में दर्ज कुल 1 मामले में जब्त 13.500 लीटर विदेशी शराब नष्ट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है