जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित सीसी मुखर्जी रोड पर टेंपो से ले जायी जा रही शराब की खेप को पुलिस ने शनिवार देर रात पकड़ लिया. मामले में पुलिस ने टेंपो चालक मुंदीचक निवासी जय किशन यादव को गिरफ्तार किया है. टेंपो पर लोड स्टैबलाइजर बॉक्स में बंद कुल 42 बोतल (31.5 लीटर) विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है. मामले में पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर रविवार को गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार टेंपो चालक ने पुलिस को जानकारी दी है कि शनिवार देर रात भागलपुर पहुंची बस से उतरे दो स्टैबलाइजर को रजिस्ट्री ऑफिस के समीप ले जाने को लेकर किसी ने टेंपो रिजर्व किया था. पीछे-पीछे बाइक से आने की बात कह कर दोनों स्टैबलाइजर को उसकी टेंपो पर लोड कर दिया. इसके बाद वह जैसे ही सीसी मुखर्जी रोड के पास पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिस ने जांच के लिए उसे रोका. पुलिस के रोकते ही पीछे से बाइक से आ रहा अभियुक्त वहां से बाइक घुमा कर भाग गया. पुलिस ने उसके टेंपो की तलाशी ली. इसमें स्टैबलाइजर के टीन के बॉक्स के भीतर से शराब की बोतलें मिली. इधर गिरफ्तार आरोपित ने शराब की जानकारी नहीं होने और तस्करों की भी जानकारी नहीं होने की बात कही है. जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया है. डिक्सन मोड़ बस स्टैंड सहित अन्य जगहों के सीसीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है