19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोटो से कर रहे थे शराब तस्करी, महिला सहित चालक गिरफ्तार

टोटो से कर रहे थे शराब तस्करी, महिला सहित चालक गिरफ्तार

मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को हबीबपुर पुलिस ने शराब तस्करी करते हुए एक महिला और एक टोटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. हबीबपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के शाहजंगी की ओर से धोबिया काली स्थान जाने वाली सड़क के रास्ते देसी शराब की खेप ले जायी जा रही है. उक्त सूचना पर थाना के पदाधिकारी व बल मौके पर पहुंचे. लाल रंग के टोटो पर बोरा लाद कर ले जा रही एक महिला को रोका गया. पुलिस ने जब टाेटो पर लदे बोरे की तलाशी ली तो उसमें अलग अलग पन्नी में बंधे हुए कुल 48 लीटर महुआ शराब की बरामदगी की गयी. मामले में पुलिस ने शराब सहित टोटो को जब्त कर महिला और चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त में मधुसूदनपुर के गनौरा बाधरपुर निवासी मदन तांती और सोनी चौधरी की पत्नी सीता कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार राउत ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को बुधवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. विशेष अभियान में 18 गिरफ्तार, 262 लीटर शराब बरामद जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किये गये 18 अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाये गये अभियान में पुलिस जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 48 लीटर देसी और 213.93 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. अवैध खनन के विरुद्ध अभियान में 8 क्विंटल कोयला जब्त किया गया है. साथ ही अवैध बालू लोड 3 ट्रैक्टर, 1 चार पहिया वाहन, 1 टोटो और 3 बाइक जब्त की गयी है. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल 81 हजार रुपये जुर्माना की वसूली की गयी. वहीं वारंटों के निष्पादन में भारी कमी आयी है. सोमवार से मंगलवार तक एक भी वारंट का निष्पादन नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें