एमएड में नामांकन के लिए 16 छात्रों की सूची जारी

टीएमबीयू ने एमएड सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए 16 छात्रों की दूसरी मेधा सूची बुधवार को विवि से जारी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:12 PM

टीएमबीयू ने एमएड सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए 16 छात्रों की दूसरी मेधा सूची बुधवार को विवि से जारी कर दी गयी है. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज घंटाघर के प्राचार्य के वाट्सएप पर सूची भेज दी गयी है. गुरुवार को विवि से कॉलेज को हार्ड कॉपी उपलब्ध करा दिया जायेगा. बताया जा रहा है कि कॉलेज में दूसरी लिस्ट से नामांकन के लिए तिथि जारी की जायेगी. ———————————————- एड्स जागरूकता को लेकर मैराथन प्रतियोगिता बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के बैनर तले जुलाई से सितंबर के बीच एड्स जागरूकता को लेकर रेड रन मैराथन प्रतियोगिता कॉलेज व जिला स्तर पर आयोजित किया जायेगा. पूर्व की प्रतियोगिता में जिला व राज्य स्तर पर विजेता बन चुके हैं. वैसे खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे. रेड रिबन क्लब के विवि नोडल पदाधिकारी डाॅ राहुल कुमार ने बताया कि प्रत्येक कॉलेज से 10-10 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. जिला स्तर भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र 17 से 25 वर्ष हो. पांच किलोमीटर की होने वाली दौड़ के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. विजेता बनने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से पुरस्कृत किया जायेगा. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर कॉलेजों को पंजीयन के लिए लिंक उपलब्ध कराया गया है. ताकि प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें. डॉ राहुल ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित हो चुके मैराथन प्रतियोगिता में टीएमबीयू की टीम राज्य स्तरीय विजेता बनी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version