Guest Teacher : भागलपुर के टीएमबीयू में अतिथि शिक्षकों की बहाली को लेकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की सूची शुक्रवार को जारी की जायेगी. सूची जारी करने को लेकर विवि प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बताया जाता है कि विषयवार अतिथि अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 21 अप्रैल से शुरू होगा.
विवि की ओर से निकाले गये विषयानुसार विज्ञापन में अब कुछ विषय छोड़ कर ही शेष विषय के लिए अभ्यर्थियों का नाम जारी किया जायेगा. मालूम हो कि कि अतिथि शिक्षक बहाली के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड के अलावा बिहार के अलग-अलग जिलों से भी 618 शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. मालूम हो कि विश्वविद्यालय ने आठ माह पहले विज्ञापन निकाला था.
दूसरी तरफ रजिस्ट्रार निरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि विवि सेवा आयोग से कुछ विषय में शिक्षक अभ्यर्थी चयनित हुए है. ऐसे में उन विषयों की सूची जारी नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि अंगिका, मनोविज्ञान, आंबेडकर विचार सहित एक-दो विषय है. इसमें विवि सेवा आयोग ने अभ्यर्थी का चयन कर लिया है.
मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, चयनित शिक्षक अभ्यर्थी की सूची विवि को कभी भी प्राप्त हो सकती है. ऐसे में उन विषयों की सूची जारी नहीं की जा रही है. शेष विषयों में आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों का नाम जारी किया जायेगा. शुक्रवार की देर रात तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूची अपलोड कर दी जायेगी.
विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, सूची जारी होने के बाद 21 अप्रैल से होनेवाला अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लटक सकता है. प्रभारी कुलपति के नहीं रहने पर विषयानुसार साक्षात्कार के लिए कमेटी नहीं बन पायी है. प्रत्येक विषय के लिए सात लोगों की कमेटी बननी है. विवि के अधिकारी कमेटी को लेकर कुछ बोलने से इनकार किया है. ऐसे में सूची जारी होने के बाद भी गेस्ट शिक्षक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.