नप क्षेत्र में बिना अनुमति के भवन निर्माण करने वाले गृहस्वामी की सूची तैयार होगी. नप के ईओ ने पत्र जारी कर बताया है की नप क्षेत्र में बिना अनुमति के भवन का निर्माण किया जा रहा है. अवैध निर्माण के रोकथाम एवं जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार, वार्ड व तहसीलदार द्वारा गृहस्वामी की सूची मांगी गयी है. सभी तहसीलदार को आदेश दिया गया कि अपने-अपने आवंटित वार्ड में अवैध मकान निर्माणाधीन के भू-स्वामी की सूची तैयार कर रिपोर्ट अविलंब दें.
सुलतानगंज. थाना क्षेत्र में पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया. मामले में दोनों पक्षों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं दूसरी तरफ भागलपुर कपड़ा खरीदने जा रहे कपड़ा फेरी कारोबारी ने नगदी एवं मोबाइल ले लेने, गला दबाकर जान मारने का प्रयास किये जाने सहित अन्य आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
————
शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांचसुलतानगंज. रेफरल अस्पताल में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया. उन्हें परामर्श दी गयी. अस्पताल कर्मी के अनुसार बुधवार को आयोजित शिविर में 65 गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व होने वाली जांच के लिए सेंपल लिया गया. हेमोग्लोबिन सहित कई तरह की जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है