Bhagalpur news भागवत कथा के श्रवण से सुख शांति की होती है प्राप्ति

भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन से पधारे कथावाचक संजय कृष्ण जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को सुख, शांति व सद्गति की प्राप्ति होती हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:23 AM

शाहकुंड अंबा पंचायत के पचकठिया गांव के शिव मंदिर में आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन से पधारे कथावाचक संजय कृष्ण जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को सुख, शांति व सद्गति की प्राप्ति होती हैं. मनुष्य को समय निकाल कर निश्चित रूप से कथा का श्रवण करना चाहिए. उन्होंने कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक सतपुरुष और एक व्यभिचारी के जीवन मूल व संस्कारों से जीव जगत को मोक्ष व सद्गति की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक होने का अर्थ निःस्वार्थ और सब कुछ परमेश्वर को सौंप देना है. मनुष्य का संपूर्ण प्रयास ही भक्ति में लीन होना चाहिए. इससे उन्हें शांति का अनुभव होगा. संजय कृष्ण जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार वृक्ष के जड़ को सींचने से उसकी सभी शाखाएं तृप्त हो जाती हैं, ठीक उसी प्रकार परमात्मा की भक्ति से सभी देवता प्रसन्न हो जाते हैं. कथा को सुनने के लिए आसपास गांव के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. कथा को सफल बनाने में ग्रामीण जुटे हैं. दरियापुर में 250 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच शाहकुंड. दरियापुर में मुखिया आलोग कुमार की उपस्थिति में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. डाॅ मुकेश कुमार यादव व डाॅ ज्योति प्रसाद ने 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. मुखिया ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के बाद लोगों को दवा उपलब्ध करायी गयी. ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी ज्वाला कुमार, आभाष चंद्र झा, पंकज कुमार, अभिनव कुमार ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version