भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के धूल जाते हैं पाप

महाविष्णु यज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचिका श्यामा किशोरी जी ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के सारे पाप धूल जाते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:54 PM

शाहकुंड. बेलथू गांव में महाविष्णु यज्ञ के दूसरे दिन वृंदावन से पधारी कथा वाचिका श्यामा किशोरी जी ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के सारे पाप धूल जाते हैं. मनुष्य समय निकाल कर कथा का श्रवण करें, तो उन्हें सुख शांति और सदगति प्राप्त होती है. भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती हैं. कथा को सुनने के लिए आसपास गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जगदीशपुर प्रखंड के कुंडी में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा गोनूबाबा धाम से निकाली गयी. भागवत कथा का आयोजन 13 मई से 19 मई तक होगा. भागवत कथा की कथा वाचिका परम पूजनीय धर्मरथ गामिनी देवी रानी जी है. भागवत कथा के आचार्य जोगिन्द्र मंडल हैं. कलश शोभायात्रा में कथा वाचिका के साथ मुखिया मुकेश मंडल, गुरुदेव मंडल, दिलीप सिंह, अजय मंडल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. नवगछिया. तारानाथ मिशन स्कूल महदत्तपुर में आपदा से बचाव के लिए छात्र- छात्राओं को जानकारी दी गयी. बच्चाें को बताया गया कि किस तरह बचाव करना है. बिजली से शाॅर्ट सर्किट से आग लगने पर क्या करना चाहिए. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य रूपा कुमारी ने इस कार्य के लिए विभाग की सराहना की. मौके पर शिक्षक व संचालक राजीव ठाकुर, नयन कुमार, अभिसार कुमार, छोटू आशीष मौजूद थे. पीरपैंती प्रशांत किशोर की ओर से आरंभ की गयी जनसुराज अभियान के तहत मंगलवार को नगर पंचायत के शेरमारी बाजार स्थित प्रियदर्शिनी विवाह भवन सभागार में कार्यवाहक बैठक होगी. जनसुराज के विधानसभा प्रभारी नीलेश व भवनाथ ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन सदस्य बने लोगों, समाज के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों को अपने विचार प्रगट करने के लिए आमंत्रित किया गया है, ताकि बिहार को उन्नत प्रदेश बनाने व यहां की मेघा शक्ति को पलायन से बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version