लाइव गायनी इंडोस्कोपी वर्कशॉप का आयोजन
भागलपुर ओबेस्ट्रीक्स एंड गायनक्लोजिकल सोसाइटी की ओर से रविवार को एक निजी अस्पताल में लाइव गायनी इंडोस्कोपी वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
भागलपुर ओबेस्ट्रीक्स एंड गायनक्लोजिकल सोसाइटी की ओर से रविवार को एक निजी अस्पताल में लाइव गायनी इंडोस्कोपी वर्कशॉप का आयोजन किया गया. वर्कशॉप में दूरबीन द्वारा बच्चेदानी का ऑपरेशन, ट्यूमर का ऑपरेशन आधुनिक तरीके से करते हुए दिखाया गया. बताया कि इस ऑपरेशन में मरीज को अस्पताल से शीघ्र ही छुट्टी मिल जाती है. रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है. पटना से आये डॉ संजीव कुमार ने लाइव ऑपरेशन किया. इस वर्कशॉप में अध्यक्ष डॉ विभा चौधरी, डॉ वर्षा सिन्हा, डॉ अनुपमा सिन्हा, डॉ सीमा चौधरी, डॉ मृत्युंजय चौधरी, डॉ रेखा झा, डॉ अनीता कुमारी, डॉ सरस्वती पांडेय, डॉ इमराना रहमान, डॉ अन्वेशा, डॉ अंजना प्रकाश, डॉ अंजू तुरियार आदि शामिल हुए.
वीकेयर ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
वीकेयर की ओर से रविवार को हबीबपुर इमामपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मो वाजिद हुसैन ने अपनी सेवा दी. इसमें हार्ट, सुगर, बीपी जांच की गयी. इस मौके पर नीतेश चौबे, कुश मिश्रा, विनीत, जीशान, आयुष, अब्दुल कादिर, ऐनुल होदा, परवेज जमाल आदि उपस्थित थे.रोटरी क्लब ने लगाया नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से रविवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया. मीडिया प्रभारी प्रो मिथिलेश कुमार ने बताया कि शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की आंखों का ऑपरेशन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है